श्रमिक का अपहरण कर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 07 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने सिवाह ओवर ब्रिज के पास से श्रमिक का अपहरण कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गन्नौर से काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान रोहित निवासी समसपुर गामडा सोनीपत व मोहित निवासी आटा समालखा के रूप में हुई।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी आरोपी के कहने पर श्रमिक अखिलेश को सबक सिखाने के लिए उसका अपहरण कर लूटपाट करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया पसीना रोड पर स्थित गुप्ता इंडस्ट्रीज कंपनी में उनका साथी आरोपी व अखिलेश एक साथ काम करते है। दोनों की पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी। साथी आरोपी ने यह बात उन दोनों को बताई और अखिलेश को सबक सिखाने के लिए कहा था।
दोनों आरोपियों ने श्रमिक अखिलेश से लूटा मोबाइल साथी आरोपी को देकर लूटी 17 हजार 500 रूपए की नगदी आपस में बाट ली थी। लूटी गई नगदी बरामद करने व वारदात में शामिल फरार आरोपी के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
यह है मामला
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अखिलेश पुत्र बाबू लाल निवासी चकारा झांसी उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार बिंझौल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह पसीना रोड पर गुप्ता इंडसट्रीज में काम करता है। 5 फरवरी को दोपहर करीब 1:30 बजे वह काम से आधी छुट्टी कर कमरे पर जाने के लिए सिवाह ओवर ब्रिज को पार कर ऑटो के इंतजार में खड़ा था। तभी वहा पर दो अज्ञात युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर आए। दोनों युवकों ने मुंह ढ़का हुआ था। दोनों युवक उसको जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर महराना के नजदीक दोनों नहरों के बीच ले गए। वहा उसको बाइक से उतारा और उसका मोबाइल फोन व 17 हजार 500 रूपए छीनकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अखिलेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments