Friday, June 13, 2025
Newspaper and Magzine


कथा सुनने पहुंची महिला की चेन/लॉकेट चोरी करने वाली दो आरोपी महिला गिरफ्तार.सोने की चेन व 1 हजार रूपए बरामद.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 21, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 21 मई 2025, थाना सेक्टर 13/17 पुलिस ने सेक्टर 13/17 के ग्राउंड में आयोजित बागेश्वर बाबा की कथा सुनने पहुंची जम्मू निवासी महिला की सोने की लॉकेट सहित चेन चोरी करने वाली आरोपी दो महिलाओं को मंगलवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सिवाह बस स्टेंड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं की पहचान दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सपना व सोनम के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों आरोपी महिलाओं ने लॉकेट व चेन चोरी करना स्वीकारा।

थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया वह दोनों चोरी की चेन को बेचने के लिए मंगलवार को ग्राहक की फिराक में घूम रही थी। आरोपी महिलाओं ने चोरी की सोने की चेन से लॉकेट निकालकर राह चलते अज्ञात युवक को 5 हजार रूपए में बेचकर ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के कब्जे से बचे एक हजार रूपए व चोरी की सोने की चेन बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपी महिलाओं को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
दोनों आरोपी महिलाओं ने पानीपत सेक्टर 13/17 के ग्राउंड में आयोजित कथा की जानकारी मिलने पर चोरी करने की साजिश रची और दिल्ली के नजफगढ़ से चोरी करने के पानीपत आई थी।

यह है मामला

थाना सेक्टर 13/17 में जम्मू निवासी गुरमित तामडग पत्नी असीम तामडग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह बागेश्वर बाबा के दर्शन करने के लिए पानीपत सेक्टर 13/17 में आयोजित कथा मंे आई थी। 18 मई की शाम करीब 5 बजे दो अज्ञात लड़की उसके पास आई और ढ़ाई तोला वजनी सोने की चेन लॉकेट चोरी कर ले गई। थाना सेक्टर 13/17 में गुरमीत की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments