चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी काबू. बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए चुराई.
BOL PANIPAT : 16 फरवरी 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपियों को काबू किया है।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक एचएफ डिलक्स बाइक पर सवार होकर सेक्टर 18 निजामपुर नाला पुलिया के पास घूम रहे है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नाबालिक के रूप में बताई। बाइक बारे पूछताछ करने पर दोनों नाबालिक आरोपियों ने उक्त बाइक बीते वीरवार को ओर्लोव होटल के सामने गैलेक्सी कोर्ट मार्केट से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात मारे थाना सेक्टर 13/17 में अमन पुत्र बिलासाराम निवासी डिफेंस कॉलोनी कैथल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि डिटेन के दौरान पूछताछ करने पर दोनों नाबालिग आरोपियों ने बताया की वह दोनों दोस्त है। उन दोनों को बाइक चलाने का शौक है। बाइक चलाने का शौक पूरा करने के लिए उन दोनों ने मिलकर बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
दोनों नाबालिक आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया।
Comments