Monday, September 9, 2024
Newspaper and Magzine


नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सहित आरोपी काबू. निशानदेही पर सप्लायर को भी गिरफ्तार किया.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at August 4, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 4 अगस्त 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने पुराना बस स्टैंड के साथ लगते सुखदेव नगर रोड पर एक युवक को नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 15 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सप्लायर को भी गिरफ्तार किया।

सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान पुराना बस अड्डा के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की प्रवीन निवासी नांगलखेड़ी नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन लेकर सुखदेव नगर की और से बस अड्डा की तरफ पैदल आएगा।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने सुखदेव नगर रोड पर बीएसएनएल ऑफिस के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक सुखदेव नगर की और से पैदल आया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रवीन उर्फ पिन्नी पुत्र रामपाल निवासी नांगल खेड़ी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ सतपाल की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से 15 बुप्रेनॉफिन नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशे की डोज लेने का आदी है। अपनी नशे की पूर्ति करने के लिए उक्त नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन रिंकू निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सनौली रोड से 5 हजार रुपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा।
पुलिस टीम ने आरोपी प्रवीन उर्फ पिन्नी की निशानदेही पर आरोपी सप्लायर रिंकू को रेलवे रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी प्रवीन ने उक्त नशीले आरोपी प्रवीन को बेचने बारे स्वीकारा।

थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

Comments