Sunday, April 27, 2025
Newspaper and Magzine


हथियार के बल पर बाइक लूटने वाले गिरोह के और दो आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 27, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 27 मार्च 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने बापौली में हथियार के बल पर बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के और दो आरोपियों को बुधवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर कोर्ट परिसर के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान चिराग निवासी नांगल कुर्डी व सन्नी निवासी किरठल बागपत यूपी के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी अनमोल उर्फ अर्जुन निवासी कंजर हेडी शामली यूपी व फरार एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर हथियार के बल पर बाइक लूटने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में किया जहा से आरोपी चिराग को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी सन्नी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी ने वारदात में प्रयुक्त बाइक व फरार इनके साथी आरोपी के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी अनमोल उर्फ अर्जुन के कब्जे से लूटी गई बाइक, वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल व 5 जिंदा रौंद बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

आरोपी सन्नी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी सन्नी का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी के खिलाफ यूपी में लूट व डकैती की वारदातों के मामले दर्ज है। आरोपी यूपी के रमाला थाना का हिस्ट्रीसीटर भी है।

यह है मामला

थाना बापौली में अवनीश पुत्र राजेंद्र निवासी गोयला खुर्द ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह मित्तल मेगा माल में सिक्योरिटी गार्ड है। 17 मार्च को देर शाम डयूटी खत्म कर वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। रात करीब 10:50 बजे बापौली में मथूट फाईनेंस के सामने पहुंचा तो बाइक सवार दो अज्ञात लड़को ने बाइक अडाकर उसको रोक लिया। और पिस्तौल से चोट मारकर बाइक छीनकर ले गए। अवनीश की शिकायत पर थाना बापौली में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments