सट्टा खाईवाली करते दो युवक गिरफ्तार. सट्टा में प्रयुक्त चक्करी व दाव पर लगी 1450 रूपए की नगदी बरामद.
BOL PANIPAT : 28 मई 2025, थाना शहर पुलिस ने होटल हाइव के नजदीक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास सट्टा खाईवाली कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टा खाईवाली में प्रयुक्त तीन चक्करी व दाव पर लगी 1450 रूपए की नगदी बरामद की है। आरोपियों की पहचान कच्चा कैंप पूरेवाल कॉलोनी निवासी विजय व मोहित के रूप में हुई है।
थाना शहर प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि मंगलवार को थाना शहर पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान लाल बत्ती चौक के पास थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की होटल हाइव के नजदीक दो युवक गिट्टीयों से लोगों के साथ सट्टा खाईवाली कर रहे है। युवक राहगिरों को जोर जोर से आवाज लगा रहे है कि लाल व काले रंग की चक्करी पर रूपए लगाओ लाल गोटी आने पर डबल पैसे कमाओ। टीम ने मौके पर दबिश देकर सट्टा खाईवाली के लिए राहगिरों को आवाज लगा रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान कच्चा कैंप पूरेवाल कॉलोनी निवासी वियज पुत्र अजीत व मोहित पुत्र राजेंद्र के रूप में बताई।
मौके पर आरोपियों के कब्जे से सट्टा खाइवाली में प्रयुक्त 3 चक्करी व दाव पर लगी 1450 रूपए की नगदी बरामद हुई।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments