भैंस व्यापारी से भैस व नगदी छीनने व जबरन वसूली की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 7 जून 2022, सिवाह डाहर रेलवे फाटक के पास पिकअप सवार भैंस व्यापारी से मारपीट कर पैसे व दो भैंस छीनकर एक लाख रूपए वसूली की मांग करने की वारदात को अंजाम देने वाले फरार चल रहे गिरोह के सदस्यों में से एक आरोपी को थाना औधोगिक सैक्टर 29 पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश पुत्र रमेश निवासी वधावाराम कालोनी पानीपत के रूप में हुई।
थाना औधोगिक सैक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो की पहचान व धरपकड़ के लिए थाना पुराना औधोगिक पुलिस की टीम विभिन्न पहलुओं पर गहनता से जांच करते हुए सघंन प्रयासरत थी। इसी दौरान टीम को सोमवार साय एक आरोपी के वधावाराम कॉलोनी में भोला चोक के पास घूमने बारे सूचना मिली थी। टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर आरोपी को काबू कर गहनता से आरोपी ने अपनी पहचान योगेश पुत्र रमेश निवासी वधावाराम कॉलोनी पानीपत के रूप में बताते हुए अपने साथी अमित व प्रदीप के साथ मिलकर भैंस व्यापारी से भैस व नगदी छीनने व जबरन वसूली की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
इंस्पेक्टर मंजीत ने बताया गहनता से पुछताछ करने, वारदात में शामिल फरार चल रहे आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व छीनी गई भैस व वारदात में प्रयोग की कार बरामद करने के लिए गिरफ्तार आरोपी योगेश को पुलिस टीम ने आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर 29 में मुर्सलीन निवासी कैराना शामली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हैं.
थाना औधोगिक सैक्टर 29 में मुर्सलीन पुत्र सलीम निवासी कैराना शामली यूपी ने शिकायत देकर बताया था की वह भैंसों का व्यापार करता है। वह साथी व्यापारी तनवीर पुत्र नियाज निवासी शामली के साथ मिलकर पंजाब के मानसा से 2 भैंस व 3 कटिया खरीकर पिकअप गाड़ी में लोड कर कैराना यूपी जा रहे थे। 4 जून की सुबह करीब 5 बजे जब वह सिवाह डाहर रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो फाटक को क्रास करते ही पीछे आई एक स्वीफट कार सवार युवकों ने रास्ता रोक लिया। कार से तीन युवक उतरे और पिकअप की खिड़की खोलकर तनवीर को नीचे उतारकर गाली देते हुए पिटाई शुरू कर दी। तीनो आरोपियों ने उसकी जेब से 800 रूपए, तनवीर की जेब से 1550 छीनने के साथ ही दो भैंस छीन ली और धमकी दी की भैंस चाहीए तो एक लाख रूपए लाकर उनको दे। आरोपी इस दौरान एक दूसरे को योगेश, अमित व प्रदीप नाम लेकर बोल रहे थे। मुर्सलीन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर 29 में आईपीसी की धारा 384,379बी,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments