सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करते दो युवक गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 24 फरवरी 2024, थाना सेक्टर 13/17 पुलिस की टीम ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रविंद्र निवासी तहसील कैंप व अर्जुन निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में हुई।
थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दग बाजी करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना सेक्टर 13/17 पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त के दौरान टोल टेक्स के पास मौजूद थी।
तभी टीम को शराब ठेके के पास सड़क पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। पास जाकर देखा दो युवक शराब के नशे में गुथम गुथा हो रहे थे। जिससे आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। पुलिस टीम ने दोनो युवकों को काबू पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रविंद्र पुत्र किशनचंद निवासी तहसील कैंप व अर्जुन पुत्र ओमकार निवासी वधावाराम कॉलोनी के रूप में बताई।
प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि दोनों युवक शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग कर आमजन के आवगमन में बाधा उत्पन्न कर रहें थे। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में बीएनएस की धारा 194 के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments