Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


7 किलो 50 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) सहित दो युवक काबू

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 5, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 05 मार्च 2022, पानीपत पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार। 7 किलो 50 ग्राम चरस (मादक पदार्थ) संहित दो युवक काबू, बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है।

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्रवाही करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने दो युवको को 7 किलो 50 ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 14 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान कृष्ण पुत्र राज सिंह व सोनू पुत्र उमेद सिंह निवासी पांची जाटान सोनीपत के रूप में हुई। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में आरोपियो ने बताया की चरस को हिमाचल प्रदेश निवासी युवक पानीपत में उनको देकर गया था। आगे दोनो को अपने गांव के आस पास के क्षेत्र में अवैध रूप से चरस को तस्करी करनी था। बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना आधोगिक सैक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ करने व मादक पदार्थ तस्करी की वारदात में संलिप्त इसने साथियों को काबू करने के दोनो आरोपियों को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

उल्लेखनीय है की सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम शुक्रवार की देर साय गश्त के दौरान जीटी रोड पर सिवाह के पास चोटाला मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की कृष्ण पुत्र राज सिंह व सोनू पुत्र उमेद सिंह निवासी पांची जाटान सोनीपत बगैर नंबर प्लेट लगी एक सीडी डिलक्स बाइक पर सवार होकर जीटी रोड से होते हुए पानीपत की और से सोनीपत की तरफ जाने वाले है। युवको के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। जीटी रोड चौटाला मौड पर नाकाबंदी की जाए तो आरोपियो को काबू किया जा सकता है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर संद्विगध बाइक सवार युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। करीब 10 मिनट बाद पानीपत की और से एक काले रंग की सीडी डिलक्स बाइक पर दो युवक सवार होकर आते दिखाई दिए, युवको ने बाइक पर बीच में काले रंग का बैग रखा हुआ था। पुलिस टीम ने नाके पर बाइक को रूकवाकर युवको से प्रारंम्भिक पुछताछ की तो बाइक चला रहे युवक अपनी पहचान सोनू पुत्र उमेद सिंह व पीछे बैठे युवक ने कृष्ण पुत्र राज सिंह निवासी पांची जाटान सोनीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट की उपस्थिति में युवको के बैग की तलाशी ली तो अंदर काले रंग की प्लास्टिक की पन्नी से भारी मात्रा में चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ का वजन करने पर 7 किला 50 ग्राम पाया गया।

Comments