Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


“स्वास्थ्य सखी अभियान” के तहत छात्र छात्राओं को बाल विवाह और मासिक धर्म प्रबंधन पर किया गया जागरूक।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 15, 2025 Tags: , , , , ,

-बाल विवाह मुक्त भारत से ही होगा सशक्त और विकसित भारत का सपना पूरा – संजय कुमार, जिला समन्वयक एमडीडी ऑफ इंडिया।

BOL PANIPAT : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा एम डी डी आफ इंडिया संस्था के संयुक्त तत्त्वावधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नौल्था में माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन और बाल विवाह विषय पर छात्राओं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बॉयज नौल्था और राजकीय उच्च विद्यालय डिकाडला में छात्रोंके साथ बाल विवाह, बाल श्रम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एमडीडी ऑफ इंडिया से जिला समन्वयक संजय कुमार ने बाल विवाह पर बोलते हुए कहा कि बाल विवाह बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सबसे बड़ी रुकावट है और उल्ट बच्चों के अधिकारों पर कुठाराघात है। हम बाल विवाह नामक बुराई को खत्म करके ही सशक्त और विकसित समाज का निर्माण कर सकते हैं। बाल विवाह निरोधक अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर शपथ दिलाई। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम को लेकर कहा कि इस अधिनियम का पालन करना सभी की जिम्मेदारी बनती है तथा यह अधिनियम लड़कियों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करता है।
स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर कुलदीप ने छात्राओं को बताया कि माहवारी का चक्र 21 से 31 दिन का हो सकता है तथा इसकी शुरूआत 8 साल से 17 साल की आयु में होती है तथा 45 साल से 55 साल की आयु में माहवारी प्रक्रिया बन्द हो जाती है। तथा माहवारी 3 दिन से 7 दिन की हो सकती है। यह सभी किशोरियों, लड़कियों, महिलाओं की शारीरिक संरचना के अनुसार अलग अलग हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस विषय पर छात्राओं को एक जागरूकता फिल्म भी दिखाई गई।
सामुदायिक कार्यकर्ता पायल ने बताया कि माहवारी के दौरान पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। माहवारी के दौरान हमें स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है इन विशेष दिनों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। माहवारी के दौरान आप कहीं भी आ जा सकते हैं, कोई भी काम कर सकते हैं। डाहर और यमुना नहर किनारे झुग्गियों में लड़कियों व महिलाओं को सैनिटरी पैडस के बारे मे समझकर उन्हें पैड्स भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर एम डी डी आफ इंडिया की तरफ से जिला समन्वयक संजय कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता पायल, स्वास्थ्य विभाग से काउंसलर कुलदीप, प्रधानाचार्य हर्षवीर, बीना खन्ना, अध्यापिका किरणबाला, अनीता रानी, रेखा, प्रमिला, रीना, सुखदेव, बिजेंद्र, अनिल, संगीत, मुकेश, श्रवण और महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर पिंकी के अलावा समस्त स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राएं शामिल रही।

Comments