केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने पानीपत शहरी विधानसभा में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित.
BOL PANIPAT : 27 सितंबर। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारे देवतुल्य और ऊर्जावान कार्यकर्ता हल्के में तीसरी बार कमल खिलाकर प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह शुक्रवार को पानीपत जीटी रोड स्थित कार्यालय सभागार में चुनाव संचालन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी प्रमोद विज ने गुलदस्ता भेंट कर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर प्रत्याशी प्रमोद विज को भारी मतों से जीत दिलवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों को भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों से अवगत करवा ज्यादा से ज्यादा संख्या में 5 अक्तूबर को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करें। पानीपत शहरी विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद कुमार विज ने कहा कि कार्यकर्ता अपनी पूरी मेहनत व लग्र से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग दूसरी पार्टी छोड़ भाजपा में अपनी आस्था बना रहे हैं। आज युवा वर्ग खुश है और उनके माता-पिता कहते हैं कि भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जिसने खर्ची-पर्ची को बंद कर युवाओं को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरी देने का काम किया है। भाजपा सरकार में हर वर्ग खुश है। नॉन स्टॉप हरियाणा संकल्प पत्र में भाजपा ने जो वायदे किए हैं 8 अक्तूबर को भाजपा की तीसरी बार सरकार आने पर उन सब वायदों को पूरा किया जाएगा। संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए लाड़ो लक्ष्मी योजना जिसमें महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये सीधा उनके खाते में भेजने का वायदा, अग्रिवीरों को सरकारी नौकरी देने का वायदा, किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का वायदा, दो लाख ओर युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया है। इसके साथ अनेक वायदे किए गए हैं, जो सब पूरे होंगे। भाजपा सरकार ने संकल्प पत्र हर वर्ग के विकास को लेकर बनाया है। इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार जीत की हैट्रिक लगाएगी। इस मौके पर दुष्यंत भट्ट, विधानसभा चुनाव प्रभारी अनिल सच्चर, तरुण गांधी, मेघराज गुप्ता, गजेंद्र सलूजा, पूर्व मेयर अवनीत कौर, हेमा रमन, मुक्ता, शशि, कोमल सैनी, शकुंतला गर्ग, अनीता पूनिया व महक दीवान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रही।
Comments