Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


पाइट में अद्वितीय नेशनल मैनेजमेंट फेस्‍ट.सपनों के पीछे दौड़ना और जीतना सिखाया.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 22, 2025 Tags: , , , , , ,

स्‍पीक टू लीड में पाइट और मेमोरेबल हेड्स में गेटवे कॉलेज जीता

BOL PANIPAT : समालखा – आपको सपनों के पीछे न केवल दौड़ना है, बल्कि जीतना भी है। ये जरूरी नहीं कि जिसमें आपकी रूचि हो, उसी में सफलता मिलेगी। कई बार ऐसा होता है कि हमें गीत अच्‍छे लगते हैं। लेकिन हम खुद अच्‍छा गीत नहीं गा यकते। यानी, गायक नहीं बन सकते। ठीक वैसे ही करिअर में हमें ये सोचना होता है कि क्‍या हमें जिस क्षेत्र में रूचि है, उसमें सफल भी हो सकते हैं या नहीं। जिस भी क्षेत्र में जाएं, उसमें अपना सौ प्रतिशत दें। अपनी ताकत को पहचानकर ही आगे बढ़ें। यह बात मोटीवेटर स्‍पीकर गौरव एवं मैडाम (जैन अमर हाउस ऑफ फैशन) के कार्यकारी निदेशक अखिल जैन ने कहे। अवसर था पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में अद्वितीय नेशनल मैनेजमेंट फेस्‍ट का।
बीबीए विभाग के अध्‍यक्ष डॉ.रोहित गर्ग ने बताया कि इस फेस्‍ट में स्‍पीक द लीड, ल्‍यूमिन्‍स टॉक, मार्केटिंग फ‍िएस्‍ट और पाइट टैंक का आयोजन किया गया। स्‍पीक टू लीड में पाइट की सिद्धी प्रथम, हिंदू कॉलेज की आस्‍था कपूर द्वितीय एवं पाइट के एकलव्‍य तीसरे स्‍थान पर रहे। मेमोरेबल हेड्स में गेटवे कॉलेज की काजल प्रथम, पाइट की लवण्‍या द्वितीय व पाइट की भूमि तीसरे स्‍थान पर रहीं। ल्‍यूमिन्‍स टॉक में पाइट की सिद्धि दुबे प्रथम, आदित्‍य द्वितीय व पारखी तीसरे स्‍थान पर रहीं। मार्केटिंग फिएस्‍टा में तन्‍वी प्रथम, हिमांशी द्वितीय व मुस्‍कान जीते। पाइट टैंक प्रतिस्‍पर्धा में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से अर्पित व रजत की टीम जीती। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि इस तरह के फेस्‍ट से छात्र-छात्राओं को बाजार के बारे में पता चलता है। संघर्षों की कहानियों से रूबरू होते हैं। आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.बीबी शर्मा, बीबीए विभाग के अध्‍यक्ष डॉ.रोहित गर्ग ने विजेताओं को पुरस्‍कृत किया। डॉ.प्रीति दहिया, डॉ.मीना चौहान, डॉ.पारस बत्रा भी मौजूद रहे।

Comments