वैदिक मंत्रों की आहुतियां दिलाकर वैदिक यज्ञ किया
BOL PANIPAT : आर्य समाज हुड्डा में एक विशेष कार्यक्रम रखा गया जिसके बारे आर्य केंद्रीय सभा की प्रधान बेला भाटिया ने बताया की प्रारंभ में डॉ मनुदेव शास्त्री ने वैदिक मंत्रों की आहुतियां दिलाकर वैदिक यज्ञ किया. राकेश भाटिया एवं बेला भाटिया ,अंकित भाटिया नंदिनी भाटिया ,शिखर भाटिया साक्षी भाटिया एवं अनुराग बतरा सुधा बतरा मुख्य यजमान रहे।
श्री राकेश भाटिया ने ध्वजारोहण कर के कार्यक्रम का आग़ाज़ किया । सरिता आहूजा ने प्रभु भक्ति के भजन सुनाए सुधा बतरा जी ने अपनी कविता रखी. पूज्य स्वामी आर्यवेश (प्रधान आर्य सार्वदेशिक प्रतिनिधि सभा दिल्ली) द्वारा प्रवचन रहे
आचार्य जी ने स्वामी दयानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यकर्म की अध्यक्षता आर्य समाज हुड्डा के प्रधान आर्य सुरेश मलिक ने की. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विभु पालीवाल व विशिष्ट अतिथि श्री अश्वनी आर्य रहे सम्मानित अतिथि
श्री सतीश चौधरी रहे
अन्त में आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान आतम आर्य ने कार्यक्रम में आए हुए सभी महानुभावों का कार्यक्रम में आने और इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया. इस कार्यक्रम में शारदा बरेजा आत्म बरेजा के आर छोकर श्री भगवान दीपक त्यागी राजीव सचदेवा नवीन गाबा संजीव मखीजा धीरज कपूर सुरेश आहुजा कमलेश लिखा कमलेश कथूरिया सुरेश आर्य सुनीता आर्य वीरेंद्र आर्य संदीप आर्य राजिंदर ज्योति वंद्या आर्य आदि उपस्थित रहे
Comments