Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


 विकास त्यागी ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन.   

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at July 19, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : माता सीता रानी सेवा संस्था द्वारा संचालित निर्मला देशपांडे संस्थान, सेक्टर 25 स्थित हाली अपना स्कूल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव विकास त्यागी ने स्कूल पधार कर अपना जन्मदिन स्कूल के विद्यार्थियों के बीच केक काट कर मनाया और बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित की ।
स्कूल की मुख्य अध्यापिका प्रिया लूथरा ने स्कूल की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा 2009 से 8 बच्चों से शुरू किए गए स्कूल में इस समय लगभग 250 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और यह स्कूल बिना किसी ग्रांट के केवल जन सहयोग से ही चलाया जा रहा है। स्कूल में आसपास की मजदूर बस्तियों से बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं और लॉकडाउन के पश्चात स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करवा कर ओपन बोर्ड से उनके एग्जाम दिलवाए जाते हैं ।
विकास त्यागी ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस स्कूल को एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेष योग्यता होती है । बस जरूरत है कि उसे परखने की। स्कूल चाहे कोई भी हो अगर बच्चे में योग्यता है तो वह बहुत आगे बढ़ सकता है। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रीतपाल खेड़ा, पूजा सैनी, मधु यादव, रोजी चावला, सोनिया, सोनी, श्रुति , कशिश और डॉली उपस्थित रहे।

Comments