Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


वोट देना हमारा अधिकार और कर्तव्य है : राजीव परुथी

By LALIT SHARMA , in Uncategorized , at October 1, 2024

BOL PANIPAT: पीसीसी अकैडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य आने वाली 5 अक्टूबर को वोट देने को लेकर था इस मौके पर अकादमी के निदेशक राजीव परुथी ने हरियाणा की सभी जनता को वोट देने की अपील की एवं राजीव ने कहा वोट देना हमारा अधिकार और कर्तव्य है, राजीव ने सभी बच्चों को शिक्षा दी कि वह अपने माता-पिता को एव आस पड़ोस में दोस्तों में सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को अपील करें कि वह वोट जरूर दें राजीव ने कहा वोट किसको देना है यह उनका अधिकार है पर वोट जरूर देना है यह हम सब का कर्तव्य बनता है और इसके कई महत्वपूर्ण कारण हैं:

हमारी जिम्मेदारी: वोट देना हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसका उपयोग करना चाहिए ताकि हम अपने देश के भविष्य को आकार देने में भाग ले सकें
मौके पर सभी बच्चों ने हरियाणा में हो रही राजनीति पर चर्चा की एवं हमारा हरियाणा किसके हाथों में दिया जाए इसके ऊपर जमकर चर्चा हुई सभी युवा पीढ़ी ने वोट देने का मन बना लिया है कुछ लोग वोट इसलिए नहीं डालते कि वह सोचते हैं मेरे वोट डालने से क्या होगा परंतु बच्चों ने नाटक के माध्यम से बताया कि एक वोट हमारे लिए कितना कीमती है इस मौके पर शिल्पा परुथी,पलक सहगल, अंजलि सिमरन तागरा,संजना धमीजा, आदि मौजूद रहे मौके पर पलक सहगल एवं अंजलि तागरा ने कहा इन कारणों से, वोट देना हमारा अधिकार और कर्तव्य है, और हमें इसका उपयोग करना चाहिए।

हमारी आवाज़ सुनने का मौका: वोट देने से हम अपनी आवाज़ सुनने का मौका देते हैं और अपने देश के भविष्य को आकार देने में भाग लेते हैं .

हमारे अधिकारों की रक्षा: वोट देने से हम अपने अधिकारों की रक्षा करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सरकार हमारे हितों का ध्यान रखे .

हमारे समुदाय के लिए: वोट देने से हम अपने समुदाय के लिए बेहतर भविष्य बनाने में मदद करते हैं और अपने समुदाय के मुद्दों का समाधान करने में भाग लेते हैं .

हमारे देश के लिए: वोट देने से हम अपने देश के लिए बेहतर भविष्य बनाने में मदद करते हैं और अपने देश के विकास में भाग लेते हैं .

Comments


Leave a Reply