निष्ठा व लगन से किये गये कार्यों से हमेशा होती है बरकत: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया।
-अधिकारियों के रूचि लेने पर ही समस्याओं का होगा समाधान: पुलिस अधीक्षक।
-शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 86 समस्याएं, उपायुक्त ने कहा हर समस्या का होगा समाधान
-समाधान शिविर में बिजली, पुलिस, पैंशन, क्रीड से जुड़ी समस्याएं पहुंची
BOL PANIPAT, 14 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की दूरगामी सोच का प्रदेश के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों से आम जन खुश है। जिस प्रकार से मुख्यमंत्री जनता के हितों को ध्यान में रखकर फैसले ले रहे हैं उस से आम जन प्रभावित हुए बगैर नहीं रहा है। जनता समाधान शिविर भी मुख्यमंत्री की ही सोच है जिसके परिणाम सार्थक नजऱ आ रहे हैं।
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि निष्ठïा व लगन से किये गये कार्यों में हमेशा बरकत होती है। अधिकारियों को समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को लेकर और गंभीरता से कार्य करना होगा।
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि समाधान शिविर में जो लोग अपनी समस्याएं रख रहे हैं। हमें उनकी समस्याओं का समाधान करना है उन्हें इंतजार नहीं करवाना है। जनता समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान करना है उन्हें जवाब नहीं देना है। अपने ओहदे व पद को दूर रखकर उनके कार्य में रूचि लेनी है व उनकी समस्या का समाधान करना है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समस्या बड़ी है या छोटी है इसपर ध्यान देने की बजाय उसका समाधान करना है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के रूचि लेने पर ही समस्याओं का समाधान होगा हमें यह नहीं भुलना चाहिये। पुलिस अधीक्षक ने कई मामलों में अधिकारियों से बात की व समस्याओं के समाधान में हो रही देरी का कारण जाना।
डीसी ने मौके पर कई अधिकारियों के सहयोग से पेंशन व कई अन्य मामलों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई करके उनका समाधान करने के निर्देश दिये। शुक्रवार को क्रीड, पुलिस व पेंशन से जुड़ी कुल 86 समस्याएं पहुंची जिनका उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये।
प्रार्थी राकेश वासी जोशी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि सिंचाई विभाग ने बरसाती नदी को पक्का किया था व इसका सौंदर्यकरण भी किया था। कुछ असभ्य लोगों द्वारा फिर से इसे गंदा किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी अनुष्का वासी लोहारी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस विभाग द्वारा बना दिया गया है। लेकिन अभी तक उनको ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है न उनके पते पर भेजा गया है। एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
प्रार्थी आरती सोनी वासी शिव नगर ने उपायुक्त से दिव्यांग पैंशन बनवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि उनकी स्थिति सही नहीं है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुठर गांव के सरपंच सुमेर व गांव के ही ऋषि, प्रदीप, सोमबीर ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि गांव में 12 जनवरी की रात को अज्ञात लोगों ने विभिन्न परिवारों की औरतों व लड़कियों के खिलाफ पर्चे डाले गए। जिससे तनाव का माहौल है। ग्राम पंचायत ने इसकी जांच सीआईए द्वारा करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
एक अन्य प्रार्थी सुष्मा वासी मनाना ने उपायुक्त से निवेदन किया कि मेरे पति और ससुर की मौत हो चुकी है। मेरी ननद ने तीनों मकानों के मीटर बिजली विभाग से मिली भगत करके अपने नाम करवा लिये। उपायुक्त ने बिजली विभाग के एसई को जांच के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, सीएमओ जंयत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, डीडीपीओ राजेश शर्मा, कृषि विभाग के डीडीए डॉ.आत्मा राम गौदारा,एलडीएम राजकुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सावित पान्नूू, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, मतस्य विभाग की अनुज कुमारी, पशुपालन विभाग के अशोक लोहान, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, जोगेन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments