योग मनुष्य को निरोग करने की सबसे प्राचीन चिकित्सा प्रणाली – हवा सिंह सेन
BOL PANIPAT: महानिदेशक आयुष हरियाणा संजीव वर्मा के दिशा निर्देश अनुसार व उपायुक्त पानीपत डॉ. वीरेंद्र दहिया के मार्गदर्शन में आयुष विभाग पानीपत की ओर से देश बंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय के परिसर में हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलिमा योग विशेषज्ञ ने की | कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ हुआ इस कार्यक्रम को प्रो. संदीप ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 छात्रों और अध्यापकों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया।
भारतीय योग संस्थान प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि योग मनुष्य को निरोग और आनंदित करने की विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है| उन्होंने कहा कि सूर्य देव ऊर्जा का अद्भुत भंडार है जिन्हें देवताओं की सूची में सर्वोच्च स्थान पर माना गया है। उन्होंने कहा कि प्रात कालीन सूर्य नमस्कार करने से शरीर में जहां अद्भुत ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए सभी अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों को प्रतिदिन प्रात: काल में सूर्य नमस्कार करना चाहिए।
इस अवसर पर हरियाणा आयुष विभाग नीलिमा योग विशेषज्ञ ने कहा कि हरियाणा सरकार आयुष विभाग के माध्यम से आयुर्वेद, योग, ध्यान योग, सूर्य नमस्कार को आगे बढ़ाने के सभी प्रयास कर रही है वहीं पानीपत के ग्रामीण क्षेत्रो में आयुष योग सहायक योग की सेवा देकर जनता को स्वस्थ करने के सभी प्रयास कर रहें है। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।
Comments