Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर होगा आयोजित।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 1, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 1 मार्च। उपायुक्त एंव जिला रैडक्रास सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया के कुशल मार्गदर्शन व डाॅ0 मुकेश अग्रवाल, महासचिव, भारतीय रैडक्रास सोसाईटी, हरियाणा, राज्य शाखा, चण्डीगढ़ से प्राप्त निर्देशानुसार 3 से 7 मार्च तक यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आर्य पी.जी. कालेज, पानीपत के प्रांगण में किया जायेगा।

    रेड क्रॉस सचिव गौरव राम करण ने जानकारी देते हुए बताया कि यूथ रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन समारोह में 3 मार्च को बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 किरण सिंह शिरक्त करेंगी। शिविर में जिला पानीपत के विभिन्न विश्वविदयालयों/महाविद्यालयों सें लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगें। 

शिविर में रैडक्रास से जुड़े युवाओं-युवतियों को रैडक्रास की गतिविधियों बारे अवगत करवाते हुए समाज सेवा से जोड़ने हेतु जागरूक किया जायेगा।

उन्होंनें कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और यदि युवा अपने अधिकारों के साथ-2 अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हो जावें, तो सर्विणम युग की कामना की जा सकती है। युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान, अंगदान, प्राथमिक सहायता, गृह परिचर्या, नशे से दूर रहने, सक्रांमक रोंगों की रोकथाम, आपद प्रबंधन, यातायात के नियमों की पालना करना, पौधारोपण तथा योग एंव आर्युवैद का महत्व इत्यादि विभिन्न विषयों बारे अवगत करवाते हुए समाज से जोड़ने हेतु जागरूक किया जायेगा

Comments