रक्तदान शिविर में 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
BOL PANIPAT : आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज, पानीपत में युवा रेड क्रॉस, एन.एस.एस., एन.सी.सी. इकाइयों एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सिविल अस्पताल, पानीपत के रक्त केंद्र के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दिया।
यह शिविर डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. जोगेश, सुश्री खुशबू एवं डॉ. नरवीर के मार्गदर्शन में हुआ । कार्यक्रम में पानीपत की मेयर श्रीमती कोमल सैनी, ज़िला आयुक्त डॉ विरेंदर दहिया मुख्य अतिथि रहे । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एन एस एस संयोजक डॉ आनन्द कुमार ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महाविद्यालय की प्रबन्धक समिति से महासचिव एल. एन. मिगलानी, सदस्य रवि गोसाईं, परमवीर धींगरा, युधिष्ठिर मिगलानी, रमेश नागपाल, चन्दरशेखर शर्मा, राजेश नागपाल, अशोक मिगलानी, प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक, उप प्राचार्या डॉ किरण मदान, डॉ नीलम, डॉ पूनम मदान, डॉ निधान सिंह, डॉ अर्पणा गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों को शाल, पौधा व स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया ।कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न समितियों द्वारा पंजीकरण, समेत सभी व्यवस्थाएं की गईं।
रक्तदान शिविर को लेकर जिले के प्रतिष्ठित प्रशासनिक एवं सामाजिक व्यक्तियों ने अपने संदेश दिए और इस पुनीत कार्य की सराहना की। पानीपत मेयर कोमल सैनी ने कहा कि “स्वस्थ समाज की नींव सेवा और परोपकार पर टिकी होती है। रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो प्रत्यक्ष रूप से जीवन बचाने में सहायक होता है। आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है। मैं इस सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ देती हूँ।
पानीपत उपायुक्त (डी.सी.) वीरेंद्र दहिया ने वक्तव्य में कहा रक्तदान एक महान सेवा है जो न केवल जरूरतमंदों की जान बचाती है, बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी सुदृढ़ करती है। आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन सराहनीय प्रयास है। मैं सभी सहयोगियों को बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे।”
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (KUK) के एन.एस.एस. समन्वयक आनंद कुमार ने कहा कि रक्तदान केवल एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि युवाओं के चरित्र निर्माण का भी एक महत्वपूर्ण अंग है। आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज, पानीपत के एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने इस शिविर में भाग लेकर जो अनुकरणीय कार्य किया है, वह प्रशंसा के योग्य है। मैं इस नेक कार्य में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं और आयोजकों को बधाई देता हूँ।
पानीपत जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने अपने शुभ सन्देश में कहा कि रक्तदान जीवनदान है। किसी अनजान व्यक्ति के जीवन को बचाने का अवसर हमें कम ही मिलता है और जब यह अवसर मिले, तो हमें इसे अपनाना चाहिए। आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज ने इस शिविर का आयोजन कर समाज को नई दिशा दी है। प्रबन्धन समिति के महासचिव श्री एल. एन. मिगलानी ने शिविर में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल प्रस्तुत की है। यह पहल हमारे युवाओं में सेवा-भावना जागृत करने के उद्देश्य को साकार करती है। एक यूनिट रक्तदान अनेक जीवन बचा सकता है, और आज हमारे विद्यार्थियों ने इस महान उद्देश्य की पूर्ति में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं सिविल अस्पताल की टीम, महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं सभी छात्र-छात्राओं का इस नेक कार्य में योगदान हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ। प्राचार्या डॉ. मलिक ने इस अवसर पर रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा रक्तदान एक महादान है, जो अनगिनत जीवन बचाने में सहायक होता है। हमारे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस पुनीत कार्य में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व का परिचय दिया है। ऐसे आयोजनों से न केवल जागरूकता उत्पन्न होती है, बल्कि विद्यार्थियों में सेवा-भावना एवं परोपकार की भावना भी विकसित होती है। इस शिविर में 120 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया | सभी रक्तदाताओं को अल्पाहार, पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । डॉ सीमा, डॉ. राजेश कुमार, कनक शर्मा,डॉ स्वाति पुनिया, डॉ नेहा पुनिया, हिमांशी, डॉ अंजलि, डॉ ज्योति गहलोत, संगीता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सोनिया, श्री पवन कुमार, श्री अजयपाल सिंह, डॉ. सुनीता रानी, डॉ. शर्मिला यादव, माधवी, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. चेतना नरूला, डॉ. पूनम गुप्ता, श्री अश्वनी गुप्ता, डॉ. नीतू मनोचा, सोनल डोगरा, अंशिका रानी समेत सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे व रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया | रक्तदाताओ में श्री विनय बंसल ने 83वीं बार , सफीदों से आये अभिषेक गर्ग ने 55वीं बार व डॉ. कृष्ण कश्यप ने 44 वीं बार रक्तदान किया | इस प्रकार, यह शिविर न केवल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवता की भावना को भी जाग्रत करने में सहायक सिद्ध हुआ।
Comments