जिले की मंडियों में 1392292 क्विंटल गेहूं की हुई आवक व 1209986 की हुई खरीद : उपायुक्त डॉ. विरेंदर कुमार दहिया
-मंडियों में किसानों की सुविधा का रखा जा रहा विशेष ध्यान
BOL PANIPAT, 15 अप्रैल। जिला उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की मंडियो में गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। मंडियों में खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। 14 अप्रैल तक मंडियों में 1392292 क्विंटल की कुल आवक हुई है व 1209986 की खरीद हुई है और 329773.5 क्विंटल की अब तक लिफ्टिंग हुई है ।
उपायुक्त ने बताया कि सभी मंडियों में खरीद का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि बाबरपुर मंडी में अब तक 112605 क्विंटल की कुल आवक हुई व 111165 क्विंटल की खरीद हुई और 71425 की लिफ्टिंग हुई है।
उपायुक्त ने बताया कि पानीपत मंडी में 172871 की आवक हुई व 165940 क्विंटल की खरीद हुई व 45644 की लिफ्टिंग हुई है। बबैल मंडी में 18337 की आवक हुई व 18157 की खरीद हुई। 7732 की लिफ्टिंग हुई।बापौली मंडी में 109875 की आवक हुई व 82463 की खरीद हुई और 21064 की लिफ्टिंग हुई है। सनौली में 21007 की। आवक और 12806 की खरीद हुई और 860 की लिफ्टिंग हुई है ।
इसी प्रकार समालखा मंडी में 436594 की आवक 374952 की खरीद हुई और 76363 कि लिफ्टिंग हुई है। मडलोडा मंडी में 206103 की आवक और 187848 की खरीद हुई और 40834 की लिफ्टिंग हुई है। छिछरना में 50234 की आवक हुई और 43059 की खरीद हुई व 8045.5 लिफ्टिंग हुई। उरलाना कलां में 7319 की आवक हुई ओर 3619 की ही खरीद हुई। इसराना मंडी में 230222 की आवक, 185007 की खरीद और 55306 की लिफ्टिंग हुई है। नौल्था में की आवक नहीं और ना ही खरीद की कोई सूचना है। अहर मंडी से 27125 की आवक व 24970 की खरीद हुई है और 2500 की लिफ्टिंग हुई है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लिफ्टिंग में और तेजी लाएं व किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें।
Comments