Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


धन धन बाबा जोध सचियार जी की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at September 20, 2022 Tags: , , , , , , , ,

BOL PANIPAT , 20 सितम्बर। धन धन बाबा जोध सचियार जी की दशमी पर बाबा जी कि याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान व हांसी से विधायक विनोद भयाना ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त सुशील सारवान ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदान शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रधान विनोद भयाना ने कहा कि परम पूजनीय बाबा जोध सचियार की दशमी के अवसर पर बाबा जी के चरणों पर समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार व रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्त दान से बढ़कर कोई दान नहीं है , इसलिए रक्त दान को महादान कहा गया है। विनोद भयाना ने कहा कि रक्तदान की दो बूंद से किसी इंसान के जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा किये गए रक्त दान शिविर से आम इंसान को बहुत लाभ होगा क्योंकि यह शिविर बाबा जी की याद में समर्पित है। प्रधान ने कहा  कि पहली बार डेरे परिसर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है आगे भी कमेटी  सामाजिक कार्य कर लोगों के जीवन को लाभ देने के लिये  किए जाएंगे। विनोद भयाना ने बताया कि इस  रक्त दाताओं ने 100 यूनिट रक्त दान किया है ।

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार हमेशा ही सामाजिक कार्य में आगे रहती है। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा रक्त दान शिविर के आयोजन से ज़रूरतमंद लोगों को बहुत लाभ होगा। उपायुक्त ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा  जिले की अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन कर रही है। ऐसे आयोजनों में रेडक्रॉस सोसाइटी का भी अभूतपूर्व योगदान रहता है।
इस अवसर पर सरपरस्त रामनाथ भयाना, महासचिव सुरजीत सिंह भयाना, सह सचिव राकेश भयाना, नरेंद्र भयाना हांसी वाले, गुलशन भयाना, कृष्ण भयाना, कमल भयाना, जसपाल भयाना, जय भयाना, अशोक भयाना, कैशियर वेद बठला, सेवादल जसवंत सिंह, आशु, हरनाम सिंह, डॉ पूजा व उनकी टीम मौजूद रहे।

Comments