प्रधानमंत्री के यमुनानगर शिलान्यास कार्यक्रम में जिले से 222 बसे जाएगी. तैयारियां पूर्ण: अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज
-50 लोकेशन से कार्यक्रम में जाएंगी बसें
-कार्यक्रम में जाने वालों के लिए खाने व पानी की होगी विशेष व्यवस्था
-लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक
BOL PANIPAT , 11 अप्रैल। हरियाणा केमुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार व यमुनानगर के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश भर के सभी उपायुक्तो और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में किसी तरह की कोर कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए। अधिकारियों को इस कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी में ईमानदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी उपायुक्त 13 अप्रैल को तैयारी की पूरी सूचना की जानकारी देंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर पंकज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की व कार्यक्रम की तैयारी को लेकर परिवहन विभाग, सेल्फ हेल्प ग्रुप, जिला परिषद सीईओ के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यमुनानगर आधारशिला कार्यक्रम के लिए जिले से 2 22 के करीब बसे जाएंगी। इसको लेकर रूट तय कर लिए गए है। कार्यक्रम मे 82 बसे परिवहन विभाग की होगी व शेष बसे आरटीओ द्वारा भेजी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की कार्यक्रम में पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की पानी, खाने से संबंधित समस्या न आए। खाना वेस्ट न हो सभी कार्यक्रम स्थल पर समय पर पहुंचे। अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए की परिवहन विभाग व आरटीए यह सुनिश्चित कर ले की सभी बस संचालकों का 13 अप्रैल को रात्रि ठहराव गांव में हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की बसों को ले जाने वाले सभी ड्राइवर को लोकेशन शेयर कर दे। विभाग की बसों में एक जिम्मेदारी अधिकारी की ड्यूटी भी लगानासुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में पहुंचने वालों के लिए पैकेट में पानी की विशेष व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गांव में निर्धारित स्थान से गाडिय़ां 6 बजे सवेरे रवाना करना व सवेरे 10 बजे यमुनानगर पार्किंग स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी भी रहेगी। उनकी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉक्टर किरण सिंह, जीएम रोडवेज विक्रम कॉम्बोज के अलावा पीओ मुंतजऱि आलम मौजूद रहे।
Comments