Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


सिपाही से हवलदार बनने के लिए 372 पुलिसकर्मियों ने दिया मॉक टेस्ट।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 22, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 22 मार्च 2025, सिपाही से हवलदार बनने के लिए बी-1 परीक्षा से पहले शनिवार को करनाल मंडल के तीन जिलों के 372 पुलिसकर्मियों का समालखा स्थित पाइट कॉलेज की कंप्यूटर लैब में ऑनलाइन मॉक टेस्ट कराया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस, पुलिस अधीक्षक  गंगाराम पूनिया आईपीएस, एएसपी सृष्टि गुप्ता आईपीएस व अन्य अधिकारियों की निगरानी में पानीपत, करनाल व कैथल से आए जवानों ने ऑनलाइन परीक्षा दी।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर आईपीएस के दिशा निर्देशों पर करनाल रेंज के पुलिसकर्मियों की बी-1 परीक्षा के लिए कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल श्री कुलदीप यादव आईपीएस की अध्यक्षता में विशेष कमेटी गठित की गई है। कमेटी में करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, यमुनानगर एएसपी सृष्टि गुप्ता को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
विशेष कमेटी की देखरेख में सिपाहियों को पदोन्नति से संबंधित नियमों की गहराई से जानकारी देने के लिए शनिवार को पाइट कॉलेज की कंप्यूटर लैब में मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि पुलिस विभाग में सिपाही से हवलदार पद की पदोन्नति के लिए कुछ नियम निर्धारित हैं। इन नियमों के अनुसार जिन पुलिस सिपाहियों की सर्विस 5 साल पूरी हो जाती है और सर्विस रिकार्ड अच्छा है उनको मुख्य सिपाही पद पर पदोन्नति के लिए एक प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। सिपाही का ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है। यह पदोन्नति के लिए पहली सीढ़ी है, जिसको बी-1 टेस्ट कहा जाता है। टेस्ट हर वर्ष सभी जिलों में होता है। इस टेस्ट को लेने से पहले मॉक टेस्ट लिया जाता है। मॉक टेस्ट देने से सिपाही को पता लग जाता है कि किस तरह टेस्ट होगा ताकि फाइन टेस्ट में किसी प्रकार की गलती न हो।
मॉक टेस्ट के बाद इसी महीने इन सभी का फाइनल टेस्ट कराया जाएगा। जिसमें ऑनलाइन टेस्ट के साथ साथ फिजिकल टेस्ट भी होगा।

Comments