इंटर्नशिप के लिए 43 विद्यार्थियों का चयन हुआ।
BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई और मेधा लर्निंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए मानव संसाधन क्षेत्र में टॉप ट्रूव कंपनी द्वारा एक इंटर्नशिप का मौका दिया गया जिसमें लगभग 43 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इसके अलावा इंटर्नशिप की सारी रूपरेखा बताने के लिए कंपनी की तरफ से एक ऑनलाइन सत्र का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इंटर्नशिप विद्यार्थियों को करियर की खोज, विकास और नए कौशल सीखने का अवसर देता है। यह छात्रों को वर्कप्लेस में नए विचार और ऊर्जा लाने, प्रतिभा विकसित करने और भविष्य के फुल टाइम कर्मचारियों के लिए संभावित रूप से एक लिंक बनाने का अवसर प्रदान करता है। इसलिए हम समय-समय पर हमारे महाविद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप के बहुत सारे मौके दे रहे हैं ताकि वह अपनी स्किल को उभार सके और प्रैक्टिकल एक्स्पोज़र ले सके। इस अवसर पर प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल की संयोजिका डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि इंटर्नशिप करने से आपको उस करियर क्षेत्र में अनुभव मिलता है जिसे आप अपनाना चाहते हैं। इससे न केवल व्यक्तियों को नौकरी के लिए आवेदन करते समय अन्य उम्मीदवारों पर बढ़त मिलती है, बल्कि यह उन्हें अपने क्षेत्र में क्या उम्मीद करनी है, इसके लिए तैयार भी करता है। इस इंटर्नशिप की ऑनलाइन सत्र की वक्ता, खुशबू (टॉप ट्रूव) ने चयनित विद्यार्थियों को इस पूरी इंटर्नशिप की जानकारी दी एवं उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि प्रत्येक कंपनी को चलाने के लिए एक की जरूरत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि मानव संसाधन के बिना कोई व्यक्ति भी कंपनी नहीं चला सकते है क्योंकि मानव संसाधन कंपनी का मुख्य भाग होता और मानव संसाधन विभाग कर्मचारियों का सम्पूर्ण डाटावेस का रखरखाव करता है। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को मानव संसाधन के क्षेत्र में अलग-अलग करियर विकल्पों के बारे में जानकारी दी। इस आयोजन में माधवी, खुशबू, डॉ. स्वाति पुनिया, डॉ. अंजलि, डॉ. पूनम, निशा गुप्ता, रुचिका, मेधा से मिस्टर शाहिद एवं फिजा ने अहम भूमिका निभाई।
Comments