Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


जिला पुलिस में तैनात 7 सब इंस्पेक्टर पदोन्नति उपरांत बने इंस्पेक्टर

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 17, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 17 फरवरी 2025,  पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पदोन्नति पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों के कंधों पर स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी और भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पदोन्नति पाने वाले सब इंस्पेक्टर सतपाल, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, सब इंस्पेक्टर महाबीर, सब इंस्पेक्टर सतीश, सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह व सब इंस्पेक्टर नरेश के कंधों पर स्टार लगाकर इंस्पेक्टर पदोन्नत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है। जीवन में की गई मेहनत और ईमानदारी का फल अवश्य मिलता है। हमें जीवन में आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास अवश्य करना चाहिए। जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने वर्तमान पद से पदोन्नत होता है तो उसे अधिक जिम्मेदारी दी जाती है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने पदोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने सभी पुलिस अधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं और उन्हे पूरा भरोसा है की वे अपनी जिम्मेदारी को उचित प्रकार से निभाएंगे और हर कसौटी पर खरा उतरेगें।
इस अवसर पर एसपी रीडर एएसआई सुभाष, सेना क्लर्क एएसआई रामनिवास व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Comments