Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में आई 97 शिकायतें. उपायुक्त ने समाधान के दिए निर्देश.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 22, 2025 Tags: , , , , ,

-गणतंत्रता दिवस की झांकियों में दिखाई देगी जिले की प्रगति
-देश का संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जोरदोर झांकियां व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी मनमोहक प्रस्तुति: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया
-गणतंत्रता दिवस की झांकियों में दिखाई देगी जिले की प्रगति
-शिविर में ज्यादातर समस्याएं बिजली, क्रीड व पुलिस विभाग से संबंधित आई

BOL PANIPAT , 22 जनवरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर आम जन को राहत प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। ये समाधान शिविर जनता की मांग पर हर जिला व मंडल स्तर पर आयोजित किये जा रहे है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन समाधान शिविरों के माध्यम से आम जन की समस्याओं का तत्काल समाधान हो रहा है। जिला सचिवालय में बुधवार को आयोजित किये गए समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि समय की कीमत है। शिविर में जो समस्याएं लेकर नागरिक पहुंच रहे है तय समय सीमा में उनका निस्तारण होना चाहिए। इससे प्रशासन व शासन की छवि आम आदमी की नजर में बेहतर बनती है।
     उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देश का संविधान अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जोरदोर झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी मनमोहक होगी। इसके लिए तैयारियां जोर शोर के साथ की जा रही है। उपायुक्त ने जिलावासियों को इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमत्रिंत किया है।
    उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने जा रहे इस यादगार समारोह में ज्यादातर विभागों द्वारा झांकियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संविदान की गाथा को प्रस्तुत करनी वाली ये झांकियां देश के विकास व प्रगति का संदेश भी देगी।
    समाधान शिविर में जिला परिषद की पूर्व सदस्य कुमारी रंजिता कौशिक ने गवालड़ा, मांडी व बलाना गांव के वृद्घों की पैंशन, फैमली आईडी में इनकम कम करने से संबंधित 15 लोगों की समस्याएं रखी व गांव में पीने के पानी की समस्या का हल करवाने के लिए प्रशासन से प्रार्थना की। उपायुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
  शिकायतकर्ता समस्त मुस्लिम धर्म की ओर से मोहाली के मोसिन, इंतजार, अब्बास व सादली ने उपायुक्त से गांव के कब्रिस्तान की चार दिवारी बनवाने की अपील की। उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि कब्रिस्तान में आवारा कुत्ते घुस जाते है व कब्रों को खोद देते है। कई बार लाशों तक को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से संज्ञान लेने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
    प्रार्थी दीपक, रवि, रीना, सुमित्रा, संतोष, भूपेन्द्र, शिवकुमार वासी देशराज कॉलोनी ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि कॉलोनी में शराब का आहता है। वहां से बहू बेटियों का निकलना मुश्किल हो गया है। विरोध करने पर झगड़े की स्थिति बन जाती है। प्रशासन से उन्होंने अनुरोध किया कि शराब का आहता हटाया जाएं ताकि अशांति के वातावरण से कालोनी वासी राहत पा सके। उन्होंने प्रशासन से संज्ञान लेने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने डीईटीसी को निर्देश दिए कि वे मामले की जांच करें।
      प्रार्थी आत्म प्रकाश वासी उरलाना कलां ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि मैंने मार्च 2024 में हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन किया था जो कि मंजूर भी हो गया था लेकिन अभी तक हैप्पी कार्ड नहीं मिला है जबकि मेरे परिवार के अन्य सदस्यों को हैप्पी कार्ड का वितरण हो चुका है। उन्होंने उपायुक्त से हैप्पी कार्ड दिलवाने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने रोडवेज के जीएम विक्रम कामबोज को तत्काल हैप्पी कार्ड वितरण करवाने के निर्देश दिए।
    प्रार्थी भतेरी वासी ऊझा ने प्रशासन से प्रार्थना की कि उनका बिजली बिल 5 हजार 672 रूपये है। जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया है। उनकी इस समस्या का समाधान किया जाएं। वे कई बार इस समस्या को लेकर विभाग के दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है। लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। उपायुक्त ने उत्तर हरियाणा बिजली निगम के एसई धर्म सुहाग को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
    शिकायतकर्ता हिमांशु वासी आटा ने अनुरोध किया कि मेरे बेटे की मंदबुद्घि पैंशन 3साल से बंद है। इसका अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। वे कई बार अधिकारियों से इस समस्या को लेकर मिल चुके है। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए।
    एक अन्य शिकायतकर्ता नागेन्द्र कुमार वासी भारत नगर ने प्रशासन से अनुरोध किया कि बीपीएल राशन कार्ड से मेरा नाम कट गया है। कृप्या इसे दोबारा जोडा जाएं ताकि सरकार की योजना का लाभ मिल सकें। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
  एसपी लोकेन्द्र सिंह ने पुलिस विभाग से जुड़ी कई समस्याओं पर संज्ञान लिया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोगों के चक्कर न लगवायें। जितना जल्दी हो सके लोगों द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं का समाधान करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए जनता समाधान शिविर आयोजित किये जा रहे। हमें इन समाधान शिविरों में लोगों द्वारा प्रस्तुत की जा रही समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान करना है। समाधान शिविर में ज्यादातर समस्याएं बिजली,क्रीड व पुलिस विभाग से संंबंधित प्राप्त हुई।
    इस मौके पर पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह, एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश, नगराधीश टीनू पोसवाल, सीएमओ जंयत आहुजा, बिजली विभाग के एसई धर्म सुहाग, खजाना अधिकारी हजारा सिंह, जिला रोजगार अधिकारी रीतू चहल, डीएफएससी कुमारी नीतू, प्रशिक्षक सुष्मा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, जीएम रोडवेज विक्रम कामबोज, ईएसआई डॉक्टर निखील, डीएमसी अरूण भारगव,डीडीपीओ मनिष मलिक, पशुपालन विभाग के एसडीओ श्री भगवान, आईटीआई प्रिंसीपल डॉ.कृष्ण, डॉ.अशोक लोहान, पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा, जोगेन्द्र सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments