रसिक भजन गायक राजीव शास्त्री ने भजनों से प्रभु का गुणगान किया
BOL PANIPAT : स्थानीय सनातन धर्म मंदिर मॉडल टाउन पानीपत में दिनांक 13.8.2022 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व का प्रथम दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर आए हुए मुख्य अतिथियों ने पूजा अर्चना कर श्याम बाबा की ज्योत को प्रज्वलित किया मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने एवं उनकी पूरी टीम ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं के साथ एवं पटका पहनाकर स्वागत किया रसिक भजन गायक राजीव शास्त्री ने भिन्न भिन्न प्रकार के राधा एवं कृष्ण से संबंधित भजनों का गुणगान किया जिस पर श्रद्धालुओं ने बहुत ही मस्ती के साथ नृत्य किया एवं खूब आनंद लिया पूरा पंडाल कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया पंडाल की शोभा देखते ही बनती थी श्री कृष्ण श्याम बाबा एवं लड्डू गोपाल के भव्य चित्र सजाए गए आने वाले हर श्रद्धालु ने भगवान श्री कृष्ण को झूला झुलाया मंदिर के प्रधान तरुण गांधी ने आने वाले श्रद्धालुओं को पटका एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया उन्होंने आने वाले हर श्रद्धालु का दिल से मान सम्मान किया और यही कारण है की सनातन धर्म मंदिर में जब भी कोई कार्यक्रम होता है श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं यह एकमात्र केवल प्रधान तरुण गांधी जी की उदारता का परिचय है वे समय-समय पर मंदिर में अपनी पूरी टीम की मीटिंग लेते रहते हैं जिस कारण सभी कार्यकर्ता तन मन धन से अपना पूरा सहयोग मंदिर को देते हैं स्मरण रहे मंदिर में यह उत्सव 13 से 18 अगस्त तक रोजाना मनाया जाएगा जिसमें श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं कार्यक्रम का समापन बाबा श्याम खाटू की भव्य आरती एवं लंगर प्रसाद वितरण के साथ हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के प्रधान: तरुण गांधी, उपप्रधान: शिव मल्होत्रा, उपप्रधान: राजेश्वर गर्ग
महासचिव: मनोहर लाल सेतिया, सचिव: मोहित जग्गा, खजांची: कर्णजीत राय सेठ, सतीश मित्तल, जोगिंदर चुघ,अंकुर,अमनदीप वधवा, मोहित छाबड़ा, मनोज गुप्ता, तरुण सोनी,विनीत,मोहित चोपड़ा,आर्यन लांबा, लक्ष्य लांबा , स्वाति मित्तल, वैभव छाबड़ा, चांद मिगलानी, कुलदीप आदि का विशेष योगदान रहा.

Comments