Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


6 वर्षीय छात्रा  की वाटर पार्क में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत।

By LALIT SHARMA , in Accident Crime in Panipat , at July 18, 2024 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : पानीपत में स्कूल से वाटर पार्क ट्रिप पर गई 6 वर्षीय छात्रा  की वाटर पार्क में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। स्कूल के शिक्षक स्कूल से बच्चों को वाटर पार्क घूमने के लिए लाए थे।   मृतक बच्ची की पहचान हितैषी जैन के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल से ट्रिप पर आये सभी बच्चे वाटर पार्क में नहा रहे थे। इसी दौरान बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में वाटर पार्क में डूब गई। जब छात्रा को पानी से बाहर निकाला गया तो वह बेहोश थी। शिक्षक उसे तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेश जैन ने बताया कि वह संजय कॉलोनी का रहने वाला है। वह फोटोग्राफी में लेबर का काम करता है। वह 3 बेटियों का पिता है। तीनों ही बेटियां कॉलोनी में स्थित जीडी पब्लिक स्कूल में पढ़ती है। गुरुवार को स्कूल का प्रशासन बच्चों को किंगलैंड वाटर पार्क असंध रोड  ट्रिप पर लेकर गया था । दोपहर को रामलाल चौक स्थित रेनबो अस्पताल से कॉल आई। जिसमें उसे बताया कि उसकी 6 साल की बेटी हितैषी जैन की वाटर पार्क के पानी में डूबने से मौत हो गई है। पिता ने कहा कि उसकी बेटी की मौत स्कूल की लापरवाही से हुई है। इसमें वाटर पार्क वालों की भी लापरवाही है। दोनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

मृतक छात्रा  के पिता ने बताया कि उसकी 15 साल की बड़ी बेटी तृप्ति 10वीं कक्षा में व मंझली बेटी 13 वर्षीय हर्षा उसी स्कूल में पढ़ती हैं । गुरुवार को उसकी दो बेटियां वाटरपार्क गई थी। जिनके लिए  स्कूल ने  600 रूपए प्रति विद्यार्थी शुल्क लिया था।

छात्रा के शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के द्वारा स्कूल प्रशासन और वाटर पार्क संचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नहाते वक्त बच्ची पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते वह वाटर पार्क में डूबी है।

Comments