Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


जनता समाधान शिविर में आनी वाली समस्याओं के तत्काल निदान से आम जन के जीवन में आ रहा बड़ा बदलाव: उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 10, 2025 Tags: , , , , ,

-अधिकारियों के कौशल और कार्य करने की क्षमता ने प्रशासन को लेकर उठने वाले सभी सवालों को किया शांत: निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय
-समाधान शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 71 समस्याएं, उपायुक्त ने दिए समाधान के निर्देश
-पुलिस, क्रीड व पैंशन विभाग से संबंधित पहुंची ज्यादातर समस्याएं

BOL PANIPAT , 10 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने हर निर्णय में हरियाणा के हितों का ध्यान रखा है। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है जहां आम व्यक्ति के हितों की अनदेखी की हो। उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की चर्चा है।
जिला उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया ने सोमवार को जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि जनता समाधान शिविर लोकप्रियता के रिकार्ड स्थापित कर रहा है। अधिकारियों के विशेष योगदान ने आम व्यक्ति का हौंसला बढाया है। उनके निजी जीवन में बदलाव आया है। समाधान शिविर में समस्या लेकर आने वाले लोग निसंकोच होकर प्रशासन के सामने अपनी समस्या रख रहे हैं। एक प्रकार से यह शिविर लोगों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि लगातार संचालित किये जा रहे इस समाधान शिविर की लोक प्रियता आज भी कायम है। इसका अंदाजा शिविर में लोगों द्वारा पेश की जा रही समस्याओं से लगाया जा सकता है। रोजाना विभिन्न क्षेत्रों से लोग प्रशासन के समक्ष अपनी विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्या रखते हैं।
   उपायुक्त ने बताया कि यह समाधान शिविर लोगों को स्वावलंबी बनाने , मानसिक तौर पर सशक्त होने का अहसास जहां दिलाता है वहीं से मददगार साबित हो रहा है। निश्चित रूप से यह शिविर लोगों के आर्थिक व सामाजिक विकास के दृष्टिगत निश्चय ही विकसित जिले के लिए यह एक सुखद संकेत है।
  निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि जिस प्रकार से समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान हो रहा है। नि:संदेह लोगों का प्रशासन के प्रति नजरीया काफी हद तक बदला है। अधिकारियों के कौशल उनकी कार्य करने की क्षमता ने प्रशासन को लेकर उठने वाले सभी सवालों को शांत कर दिया है।
  समाधान शिविर में पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई करते हुए पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स ने कहा कि शिविर में जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं उनकी समस्याओं की गंभीरत में जाकर उनका समाधान करना हमारी डयूटी है। इसमें देरी ना करें। लोगों की समस्याओं उनके  दर्द को समझे व प्रशासन की प्रतिष्ठïा को ध्यान में रखते हएु जल्द से जल्द हर समस्या का समाधान करें।
समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी 71 समस्याएं पहुंची जिनमें ज्यादातर समस्याओं का अधिकारियों ने मौके पर समाधान किया। शिविर में ज्यादातर समस्याएं पेंशन, पुलिस व क्रीड विभाग से जुड़ी हुई प्राप्त हुई।
    समाधान शिविर में समस्या लेकर पहुंचे वैसर वासी सुमित, सुखवीर, हरदीप, विनोद, सुरेश, महेंद्र, भगवान सिंह ने उपायुक्त से अनुरोध किया की गांव से गुजरने वाली तेल पाईप लाईन से बहुत नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से पाईप लाईन का रेट दूसरे गांव के समानातंर दिलवाने की मांग की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कार्य करने के आदेश दिए।
    प्रार्थी आशा वासी किशनपुरा ने उपायुक्त से वोटर कार्ड में जन्म तिथि ठीक करने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने नायब तहसीलदार को जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए।
    प्रार्थी विकी वासी अशोक नगर ने प्रशासन से आबादी के अंदर एक व्यक्ति द्वारा पशु डेरा चलाकर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया व कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गली में तूड़ा फैलाया जा रहा है जिस कारण आपस में कई बार नोक झोक हो चुकी है। उपायुक्त डेरी संचालक के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    हनुमते समिति ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि सिवाह गांव के समन्वय बस स्टैंड के पास एक एकड जमीन खाली है व उसे 33 वर्ष के लिए पटटे पर लेने का इच्छुक है। इसको लेकर उनका विचार है कि वहां पर वह सामूहिक आयोजन के लिए शैड बनायेगा व गरीब बच्चों के लिए अस्थाई भवन बनायेगा और भी कई सामूहिक कार्य को लेकर उन्होंने आवेदन किया। उपायुक्त ने डीडीपीओ को जांच के आदेश दिए।
    प्रार्थी अर्चना देवी वासी खलीला माजरा ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। बिजली से जुड़े एक अन्य मामले में सोहन देवी ने बिजली बिल माफ करवाने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने दोनों प्रार्थियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना व संबंधित विभाग के नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    कर्मवीर वासी अटावला ने उपायुक्त से सोलर पंप लगवाने के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय, नगराधीश टीनू पोसवाल,एमडी शुगरमिल मनदीप, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, आरओ भुपेंद्र ङ्क्षसह, डीटीओ हजारा सिंह ,सीएमओ जयंत आहुजा, एचवीपीएन एसडीओ सुबे सिंह, डीपीओ परविंदर कौर, सहायक रोजगार अधिकारी विनीता, बागवानी अधिकारी शार्दूल शंकर, मत्स्य अधिकारी मनमोहन, प्रशिक्षक सुष्मा, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, जोगिन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments