Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


318 ग्राम चरस नशीले पदार्थ सहित बाइक सवार नशा तस्कर को काबू किया.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 19, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 19 फरवरी 2025, एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर बाइक सवार एक नशा तस्कर को 318 ग्राम चरस नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनिल उर्फ काला निवासी जागसी सोनीपत के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत पाथरी गांव में अड्डा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि जागसी गांव निवासी अनिल उर्फ काला अपाचे बाइक पर मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए अपने गांव से पाथरी की तरफ आएगा। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सफीदों गोहाना रोड पर पाथरी माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। टीम को कुछ देर पश्चात गोहाना की और से एक युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर बाइक को वापिस घुमाने लगा। पुलिस टीम तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अनिल उर्फ काला पुत्र रणबीर निवासी जागसी सोनीपत के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियामानुसार डूयटी मेजिस्ट्रेट ध्रुव गोस्वामी की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से पोलोथीन के अंदर चरस नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद चरस का वजन करने पर 318 ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए कुछ दिन पहले उत्तराखंड से 400 ग्राम चरस कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमें से कुछ चरस उसने राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दी। मंगलवार को बची 318 ग्राम चरस को लेकर वह बाइक पर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में पाथरी गांव की और आ रहा था।
आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Comments