Friday, April 18, 2025
Newspaper and Magzine


11 किलो 224 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर को काबू किया

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 3, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 03 मार्च 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने समालखा नेस्ले कंपनी के नजदीक एक नशा तस्कर को 11 किलो 224 ग्राम गांजा नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनू निवासी चुलकाना के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थाना समालखा क्षेत्र में जीटी रोड नेस्ले कंपनी कट पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की नेस्ले कंपनी के नजदीक रोड किनारे एक युवक प्लास्टिक कटटे में मादक पदार्थ लेकर खड़ा है।
पुलिस टीम मौक पर पहुंची तो सामने प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ा एक युवक पुलिस की गाड़ी को आते देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सोनू पुत्र दलबीर निवासी चुलकाना के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टा की तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 11 किलो 224 ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया उसके उपर काफी कर्ज चढ़ा हुआ है। उसने कर्ज के पैसे चुकाने के लिए समालखा आसपास के क्षेत्र में नशीला पदार्थ बेचकर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की सोची और करीब 20 दिन पहले हरिद्वार निवासी एक युवक से उक्त गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया। आरोपी ने नशा सप्लायर से गांजा खरीदकर 50 हजार रूपए नगद दिए थे और बाकी पैसे गांजा बेचकर देने की बात कहकर उधार की थी।
पुलिस ने सोमवार को आरोपी सोनू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेगी।

Comments