डॉ. बीआर अम्बेडक़र सेवा समिति की ओर से पार्षद अशोक कटारिया का भव्य अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
BOL PANIPAT : 3 अप्रैल। डॉ. बीआर अम्बेडक़र सेवा समिति की ओर से वीरवार को नगर निगम के वार्ड नम्बर 7 से तीसरी बार निर्वाचित हुए पार्षद अशोक कटारिया का भव्य अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। असंध रोड़ स्थित अलाईट होटल में आयोजित किए गए समारोह की अध्यक्षता पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के भाई और डॉ. बीआर अम्बेडक़र सेवा समिति के प्रधान रोहताश पंवार ने की।
रोहताश पंवार ने कहा कि इतनी बड़ी जीत व तीसरी बार अशोक को चुनकर भेजना यह उनके भरोसे व विश्वास को साबित करता है। उन्होंने कहा कि समाज में विश्वास बनाने के लिए अच्छे कार्य करने की आवश्यकता होती है। इसके लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने इसके लिए सभी का आभार प्रकट किया। पार्षद अशोक कटारिया ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी लोगों द्वारा दी जाएगी वे उसे अपना सौभाग्य समझकर पूरा करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा निर्मित संविधान ने देश में जो परिवर्तन किया है उसके बदौलत ही हम समाज की मुख्य धारा में शामिल हो पाएं हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने जो पगड़ी उन्हें पहनाकर सम्मान किया है वे उसे बरकरार रखेंगे। उन्होंने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर समिति के वरिष्ठï उप प्रधान राजपाल माण्डी, वजीर सिंह, रोहताश दाबड़ा, राधेश्याम, मनोज कुमार, सतपाल सिंह, तेजपाल राठी, आन्नद कुमार, अजीत सिंह, सूरभान भौरिया, सतबीर बामनिया, दलबीर चौहान, अजय, रमेश, राकेश व प्रकाश भौरिया इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments