शराब के नशे में रेल से टकराने से व्यक्ति को मौत .परिजनों को हत्या का अंदेशा
BOL PANIPAT : मतलौडा 09 सितम्बर(कविता)। स्थानीय रेलवे लाइन पर शराब के नशे में रेल से टकराने से 40 वर्षीय व्यक्ति को मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मनोज की बहन ने बताया की गुरुवार की शाम करीब 7 बजे मनोज के पास सिमरन का फोन आया की रेलवे लाइन के पास रेलवे गोदाम के पास आ जाओ। जिसके बाद मनोज वहां चला गया और उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया। इसके बाद मनोज ने अपने साले अर्जुन को फोन करके वहां बुला लिया। जिसके बाद उन सभी ने शराब पी। मनोज की बहन ने बताया की उसका भाई मिस्त्री का काम करता था। और सिमरन भी मिस्त्री का काम करता था। दो महीने पहले किसी बात को लेकर मनोज और सिमरन की कहा सुनी भी हुई थी। उन्हें शक है की पुरानी रंजिश को लेकर सिमरन ने उसको धक्का देकर रेल की तरफ फेंक दिया हो। जिसकी उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मनोज के जीजा संदीप ने बताया की उनके पास गुरुवार रात करीब 9 बजे फोन आया की मनोज को चोट लगी है जल्दी आ जाओ। तब तक परिजन उसे घर पर लेकर आ गए। संदीप के पहुंचते ही वो मनोज को मतलौडा के निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने पानीपत सिविल अस्पताल लेकर जाने की कहा। रात करीब साढ़े 10 बजे वो मनोज को लेकर सिविल अस्पताल गए जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Comments