Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


260 ग्राम अफीम सहित आरोपी काबू

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 14, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 14 दिसम्बर 2022, सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने एक युवक को 260 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विक्रमजीत उर्फ रिंकू निवासी न्यू प्रेम नगर करनाल के रूप में हुई। आरोपी अफीम को जींस की पैंट की मोहरी में पैक कर विदेश में रह रहे अपने जानकारों के पास कोरियर के माध्यम से भेज रहा था।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त के दौरान संजय चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की करनाल की न्यू प्रेम नगर कालोनी निवासी विक्रमजीत उर्फ रिंकू अफीम को जींस की पैंट में छिपाकर विदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के पास कोरियर के माध्यम से भेजने का अवैध धंधा करता है। आरोपी पैंटो को कोरियर करवाने के लिए लाल बत्ती से संजय चौक की तरफ पैदल पैदल आ रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत संजय चौक के नजदीक कोरियर कंपनी के ऑफिस के पास पहुंचकर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली पकड़े आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विक्रमजीत उर्फ रिंकू पुत्र सतपाल निवासी न्यू प्रेम नगर करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की थैली में रखी जींस की पैंटो की तलाशी ली जिनकी मोहरी की सिलाई के अंदर से अफीम बरामद हुई। आरोपी ने अफीम की लेयर बनाकर पैंटों की मोहरी में पैक कर सिला हुआ था। बरामद अफीम का वजन करने पर 260 ग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी से खुलाशा हुआ की वह अफीम को मध्य प्रदेश के नीमच से खरीदकर लाया था। पूछताछ में आरोपी ने इससे पहले भी एक बार कोरियर के माध्यम से विदेश में अपने जानकारों के पास अफीम भेजने बारे स्वीकारा।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी विक्रमजीत उर्फ रिंकू को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Comments