दुकान से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
BOL PANIPAT : 01 मार्च 2025, थाना मतलौडा पुलिस की टीम ने मतलौडा स्थित पुरानी सब्जी मंडी में कपड़े की दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को मतलौडा में गूगामेड़ी चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कपिल निवासी कवि के रूप में हुई।
थाना मतलौडा प्रभारी ट्रेनिज डीएसपी ज्योति ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की मतलौडा स्थित गूगामेड़ी चौक के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कपिल पुत्र धर्मबीर निवासी कवि गांव के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 25 फरवरी को मतलौडा पुरानी सब्जी मंडी में कपड़े की दुकान से एक मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में तरूण मिगलानी पुत्र कृष्ण लाल निवासी पुरानी सब्जी मंडी मतलौडा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना मतलौडा में तरूण मिगलानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसने मतलौडा में पुराना सब्जी मंडी में मिगलानी क्लाथ हाउस के नाम से कपड़े की दुकान की हुई है। 25 फरवरी की शाम करीब 9 बजे वह दुकान का शटर खुला छोड़कर शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गया था। वापिस दुकान पर आकर गल्ला चेक किया तो 50 हजार रूपए व मोबाइल फोन नही मिला। अज्ञात चोरी नगदी व मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। थाना मतलौडा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पीड़ित तरूण मिगलानी में बाद में थाना में आकर बताया कि उसके दौबारा चेक करने पर पैसे मिल गए, दुकान से केवल मोबाइल फोन चोरी हुआ है।
प्रभारी ट्रेनिज डीएसपी ज्योति ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के उसने मोबाइल चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी कपिल के कब्जे से चोरी किया मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments