Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


1 किलो 800 ग्राम गांजा (नशीला पदार्थ) तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को गिरफ्तार किया।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 2, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने 1 किलो 800 ग्राम गांजा (नशीला पदार्थ) तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को सिवाह बस अड्डा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रणजीत निवासी पडरावा गया बिहार हाल गंगाराम कॉलोनी के रूप में हुई।

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम ने बीते शुक्रवार को चौटाला रोड स्थित रिसालू कट पर 1 किलो 800 ग्राम गांजा नशीले पदार्थ सहित नशा तस्कर आरोपी सूरज निवासी बगानपुर ललंदा बिहार हाल किरायेदार गंगाराम कॉलोनी को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा कुछ दिन पहले गंगाराम कॉलोनी निवासी रणजीत पुत्र सुरेंद्र से 15 हजार रुपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह गांजा बेचकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा खरीदकर लाया था।
आरोपी सूरज के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नशा सप्लायर रणजीत को मंगलवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर सिवाह बस अड्डा से काबू किया। पूछताछ में आरोपी रणजीत ने आरोपी सूरज को गांजा बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने गांजा बेचकर हासिल किए 15 हजार रुपए खाने पीने में खर्च कर दिए।
आरोपी सूरज को रिमांड अवधि पूरी होने पर व आरोपी रंजीत को पूछताछ के बाद मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

Comments