Monday, October 7, 2024
Newspaper and Magzine


पाइट में अखिल सचदेवा ने सबको अपना बनाया. जमकर नाचा पानीपत.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 27, 2024 Tags: , , , , , ,

कारबंकल उत्‍सव संपन्‍न, प्रतिभाओं को किया सम्‍मानित

BOL PANIPAT : समालखा – पानीपत इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी (पाइट) में बॉलीवुड के स्‍टार प्‍लेबैक सिंगर अखिल सचदेवा ने अपने तरानों से हर किसी को बांध लिया। पाइट में कारबंकल उत्‍सव के अंतिम दिन अखिल सचदेवा ने छात्र-छात्राओं सहित पानीपत को अपने गीतो पर झुमाया। जब उन्‍होंने ऐ मेरे हमसफर, मैं तेरा बन जाऊंगा जैसे गीत गाए तो हर उनके साथ सुर में सुर मिलाने लगा। हर किसी को नहीं मिलता यहां प्‍यार जिंदगी में, गीत पर नाचे भी।

दो दिवसीय कारबंकल उत्‍सव में फ्रेशर स्‍टूडेंट्स के बीच प्रतिस्‍पर्धाएं कराई गईं। किसी ने गीत गाने में भाग लिया, किसी ने कविता सुनाई तो किसी ने डांस किया। लगातार दो दिन हुए इस इवेंट में एक से बढ़कर एक प्रतिभा को मंच मिला। यहां तक की लड़कियों ने जबरदस्‍त रैप भी सुनाया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। आखिरी दिन स्‍टार नाइट पर अखिल सचदेवा ने अपने गीतों से हर किसी को झुमाया। करीब दो घंटे तक गीतों का दरिया बहता रहा और हर कोई इसमें डूबता चला गया। तेरे नाल, दिल रोवे, चन्‍ना वे, मेरे लिए, दुआ बन जा, हमसफर, ओ साजना, तेरी गलियां, दूर हो गया, अपना बना ले जैसे मशहूर गीतों से अखिल सचदेवा ने स्‍टेज के सामने सभी को झुमाया। गीतों में वह पानीपत का नाम लेते तो तालियां गूंज उठतीं।

इशा और दीपांक बने मिस-मिस्‍टर फ्रेशर

फैशन शो में खुशी और जतिन ने वेल ड्रेस का खिताब जीता। परी और प्रीतनाम से मिस व मिस्‍टर पर्सनैलिटी का अवार्ड जीता। इशा गुप्‍ता और दीपांक ने मिस व मिस्‍टर फ्रेशर का खिताब जीता। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि कारबंकल उत्‍सव असल में हीरों को खोजने का इवेंट है। प्रतिभाशाली बच्‍चों को उनकी प्रतिभा के अनुसार, आगे बढ़ने के भरपूर अवसर मिलते हैं। स्‍टार नाइट के माध्‍यम से बच्‍चों को स्‍टार की तरह चमकने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्‍य शुभम तायल भी मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply