Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


शादी का झांसा देकर नगदी व जैवरात ठगी करने के मामले में गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at August 2, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 2 अगस्त 2024, थाना शहर पुलिस ने युवक को शादी का झांसा देकर 80 हजार रूपये व सोने, चांदी के जैवरात ठगी करने मामले में गिरोह के एक आरोपी को वीरवार को शामिल जांच कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नीरज निवासी दिनानाथ कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपी माननीय न्यायालय से अग्रिम जमात पर है।
वारदात में शामिल गिरोह की फरार आरोपी दो महिलाओं को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि थाना शहर में गांव नैन निवासी जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा सोनू अविवाहित है। 6 अप्रैल को उसके पास सुनीता पत्नी नीरज निवासी दिनानाथ कॉलोनी का फोन आया। जिसने कहा कि वह अपनी बहन ज्योति की शादी उसके बेटे से करवा देगी।
महिला से पूछा की उसे नंबर कहा से मिला। महिला ने कहा मतलौडा में रहने वाले आपके जानकार ने नंबर दिया है। महिला की बातों में आकर उसने बेट की शादी के लिए हां कर दी। 7 अप्रैल को सुनीता व ज्योति ने कहा वह 8 अप्रैल को पानीपत कोर्ट में अपने बेटे को लेकर आ जाए। जहां उनकी शादी करवा देगी। साथ ही कहा कि वह और उसकी बहन बहुत गरीब परिवार से है। इसलिए शादी का सारी खर्च आपको ही उठाना पड़ेगा। उनकी बातों में आकर उसने 60 हजार रूपये नगद व 20 हजार रूपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए। शादी के लिए एक तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र, एक आधा तोला की अंगूठी, चांदी की पाजेब व चुटकी बनवा कर दी। शादी के लिए कोर्ट के चैंबर में बुला लिया। 15 हजार के कपड़े, लहगा, जुती, चप्पल, चुड़ियां आदी भी दिलवाई।
जब वह लड़का और लड़की के शादी के कागजात तैयार करवा रहा था, तो सुनीता व ज्योति कपड़े बदलने के बहाने हमारा बैग लेकर वहा से चली गई। बैग में लड़के का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, एटीएम कार्ड, आरसी व कैश था। उन्होंने सुनीता व ज्योति की इधर उधर तलाश की दोनों कही पर नही मिली।
वह बेटे के साथ सुनीता के घर गया जहां उसका पति नीरज मिला। नीरज ने कहा उसका सुनीता के साथ तलाक हो रहा है। वह अगली गली में रहती है। उन्होंने नीरज से इस बारे सख्ती से पूछा तो वह बेटे व उसको धमकी देने लगा कि अगर यहा दोबारा आए तो वह उन्हें जांन से मरवा देगा। उसने आरोपियों के बारे में पड़ोस में पता किया तो पता लगा कि आरोपियों ने ये धंधा बनाया हुआ है। ये सीधे साधे लोगों को शादी का झांसा देकर फसा लेते है और उनसे पैसे ऐठने का धंधा बनाया हुआ है।
थाना शहर में जगदीश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Comments