Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से एम.एस.एम.ई.प्रौद्योगिकी केंद्र पानीपत का औद्योगिक दौरा करवाया गया.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at March 15, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 15 मार्च, 2025: जी.टी. रोड स्थित, आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्केटिंग विभाग और कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में जी.एस.टी. कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने के उद्देश्य से एम.एस.एम.ई.प्रौद्योगिकी केंद्र, पानीपत का औद्योगिक दौरा करवाया गया | इस औद्योगिक दौरे के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली से परिचित कराना और उनके तकनीकी व प्रबंधकीय कौशल को विकसित करना था | इस शैक्षणिक यात्रा को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक, मार्केटिंग विभागाध्यक्ष एवं संयोजक डॉ पूनम मदान, डॉ अर्पणा गर्ग, डॉ सुनीता, प्रो.कनक शर्मा एवं डॉ चेतना नरूला ने शुभकामनाओं के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |  इस औद्योगिक दौरे के अंतर्गत लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया | महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने इस पहल की सराहना की और कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान देने के साथ साथ  उन्हें भविष्य के लिए रोजगार उन्मुख बनाना है  इस तरह के इंडस्ट्रियल विजिट विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं। इससे उन्हें किताबों में पढ़ी गई अवधारणाओं को वास्तविक दुनिया में कैसे लागू किया जाता है, यह समझने में मदद मिलती है | मार्केटिंग विभागाध्यक्षा डॉ पूनम मदान ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि व्यावहारिक रूप से भी सशक्त बनाना है इस तरह के दौरे से विद्यार्थियों को उद्योग जगत की आवश्यकताओं और अवसरों की गहरी समझ प्राप्त होती है जिससे वे अपने करियर की दशा तय करने में सक्षम होते हैं एवम् भविष्य में भी इस तरह के  इंडस्ट्रियल विजिट आयोजित किये जायेगे ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रकार के व्यावहारिक अनुभवों का लाभ मिल सके।

इस क्रम में महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को सागर फैब्रिक इंडस्ट्रीज,पानीपत काऔद्योगिक भ्रमण करवाया गया | जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यार्थियों को ऑडिटोरियम में ले जाया गया वहां पर उन्हें उद्योग के बारे में जानकारी दी गई और तत्पश्चात विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी केंद्र में उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, मशीनों के संचालन, कच्चे माल के प्रबंधन, शोध एवं विकास (R&D), marketing रणनीतियों और उद्योग में प्रयोग होने वाली नवीनतम तकनीकों की गहन जानकारी दी गई।इसके अलावा, छात्रों को कंपनी के विभिन्न विभागों का दौरा कराया गया, जहां उन्होंने उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक की पूरी प्रक्रिया को नजदीक से देखा और समझा। कंपनी के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के साथ चर्चा की और उन्हें औद्योगिक कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान छात्रों ने अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया और विशेषज्ञों से अपने करियर, उद्योग की संभावनाओं और चुनौतियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।इंडस्ट्रियल विजिट के बाद छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने इस यात्रा को अपने करियर के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इस अनुभव ने उनकी औद्योगिक समझ को और सुदृढ़ किया है। इस विजिट से हमें औद्योगिक प्रक्रियाओं और कार्य संस्कृति को समझने का एक अनूठा अवसर मिला है | इस औद्योगिक दौरे के सफल आयोजन में प्रो मनीश  कुमार और कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट से सुनील कुमार ने अहम भूमिका निभाई |

Comments