Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


वार्ड नंबर 2 की पंचायती प्रत्याशी निशा रानी के लिए घर-घर जनसंपर्क करके वोट की अपील की.

By LALIT SHARMA , in Politics , at February 9, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : सर्वजातीय पंचायत के अध्यक्ष सतपाल राणा ने वार्ड नंबर 2 की पंचायती प्रत्याशी निशा रानी W/O वकील उर्फ भोला के लिए घर-घर जनसंपर्क करके वोट की अपील की,इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सतपाल राणा ने कहा है कि निशा रानी जन सेवा के लिए राजनीति में आई है और यह साफ छवि की प्रत्याशी है, राणा ने कहा है कि पानीपत नगर निगम पिछले 5 सालों में भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है,भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता ने निगम में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी आवाज नहीं उठाई,चाहे प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों को धक्के खिलाए हैं भाजपा के मेयर से लेकर के पार्षद तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं मेयर और पार्षदों की संपत्ति की जांच करवाई जाए,इस अवसर पर बोलते हुए निशा रानी ने कहा है कि मैं जन सेवा के लिए राजनीति में आई हूं न कि धन कमाने के लिए, अगर आप लोगों के आशीर्वाद से मैं पार्षद बनती हूं तो वार्ड में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दूंगी,उन्होंने कहा है कि मेरी लोगों से अपील है कि आप मुझे अपना आशीर्वाद दें। इस अवसर पर लाला नरेश पाल, बिट्टू कलसन, मतलुब खान, इकलाख खान, राम मेहर सिंह,नितिन शर्मा,अरुण सिंह, विनोद पांचाल, शंकर यादव, लाल सिंह,पवन वाल्मीकि,धर्म सिंह,राजरानी, कमलेश,सुधा, रजनी,नूरजहां, राजो देवी,सुमन, रतन नाई,रिंकू सैन,इंद्रजीत मजोका,राजू मजोका,बलदेव अरोड़ा (हनुमान), अनिकेत पांडे,दीपक बरेजा,सतपाल बाल्मीकि,व अन्य सैकड़ो की संख्या में सम्मानित कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

Comments