Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


पानीपत पहुंचे सीएम मनोहर लाल. सांसद संजय भाटिया व अन्य कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE Politics , at November 25, 2023 Tags: , , , ,

-कई सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ रविवार को थीराना गांव में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग और दोपहर को समालखा में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित।

BOL PANIPAT : 25 नवंबर– मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार देर सांय पानीपत पहुंचे जहां पर सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा सहित भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता,मेयर अवनीत कौर,जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा व अन्य सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पानीपत में पहुंचने पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने शनिवार देर सांय भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसैन भाटिया के पोते के विवाह समारोह में पहुंचकर आशीर्वाद भी दिया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार सुबह कई सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ गांव थिराना में आयोजित ब्रह्मकुमारी संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 11 बजे भाग लेंगे और दोपहर 12 बजे समालखा की अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पानीपत में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने भी स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments