शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 5 आरोपियों को व जूआ सट्टा खाइवाली में संलिप्त 6 आरोपियों को किया काबू।
BOL PANIPAT : 20 जनवरी 2022, स्पेशल अभियान के तहत नोवे दिन भी पानीपत पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही। शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 5 आरोपियों को व जूआ सट्टा खाइवाली में संलिप्त 6 आरोपियों को किया काबू। 59 बोतल अवैध शराब व दाव पर लगी 18540 रूपए की नगदी बरामद।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी, जूआ सट्टा खाईवाली सहित अन्य अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान नोवे दिन बुधवार को जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त 5 आरोपियों को व जूआ सट्टा खाइवाली में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। शराब तस्करी में पकड़े गए आरोपियों से 59 बोतल अवैध शराब वही जूआ, सट्टा खाईवाली के आरोपियों से दाव पर लगी 18540 रूपए की नगदी बरामद हुई है। उन्होने बताया पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट व गैम्बलिग एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
शराब तस्करी में की गई कार्रवाही :
थाना पुराना औघोगिक पुलिस की टीम ने सोमनाथ पुत्र दर्शन सिंह निवासी गुरू नानकपुरा कच्चा केंप पानीपत को 16 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित देव नगर में गैस गोदाम के पास से गिरफ्तार किया, थाना किला पुलिस की टीम ने संदीप पुत्र किरनपाल निवासी जयबीर कॉलोनी नूरवाला को सवा 8 बोतल अवैघ देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित राजीव कॉलोनी में गंदा नाला के पास से काबू किया, थाना सनोली पुलिस की टीम ने रवि पुत्र मामचंद निवासी छाजपुर खुर्द को 21 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा सहित छाजपुर खुर्द अड्डे के पास से काबू किया, थाना सदर पुलिस की टीम ने फतेहचंद पुत्र प्रेमचंद निवासी महमुदपुर को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित महमुदपुर अड्डे से व थाना मतलोडा पुलिस की टीम ने बलजीत पुत्र साधूराम को रेर कला में अम्बेडकर भवन के पास से 9 बोतल अवैध देसी शराब मार्का माल्टा सहित गिरफतार किया गया।
जूआ, सट्टा खाईवाली में की गई कार्रवाही :
सीआईए-टू पुलिस की टीम ने निमित पुत्र कृष्णलाल निवासी राकेश कॉलोनी व विपिन पुत्र अमरनाथ निवासी खजूर नगर पानीपत को जूआ खेलते फ्लोरा चौक के नजदी शराब ठेके के पास से काबू किया। मौके पर आरोपियो के कब्जे से जूआ में दाव पर लगी 10200 रूपए की नगदी व एक जोड़ी ताश के पत्ते बरामद हुए। इसी प्रकार सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने फरिद पुत्र फयाज निवासी विधानंद कॉलोनी पानीपत को फ्लौरा चौके के सट्टा खाईवाली करते काबू किया आरोपी के कब्जे से सट्टे के नंबरो की पर्ची व दाव पर लगी 2430 रूपए की नगदी बरामद। थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम ने राकेश पुत्र मोतीलाल निवासी शास्त्री कॉलोनी को सट्टा खाईवाली करते शास्त्री कॉलोनी से दाव पर लगी 1770 रूपए की नगदी सहित काबू किया। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने साहिल पुत्र रमेश निवासी उटला को सट्टा खाईवाली करते लाल बत्ती के नजदीक क्वालिटी रैस्टोरेंट के साथ वाली गली से सट्टे के नंबरो की पर्ची व दाव पर लगी 3590 रूपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम ने राजू पुत्र दिवान चंद निवासी शास्त्री कॉलोनी पानीपत को सट्टा खाईवाली करते शास्त्री कालोनी से सट्टे के नंबरो की पर्ची व दाव पर लगी 640 रूपए की नगदी सहित गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। मादक पदार्थ, शराब की अवैध तस्करी व जूआ सट्टा खाईवाली समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर जिला पुलिस की विभिन्न टीमें विशेष नजर बनाए हुए है। ऐसी गैर कानूनी गतिविधियां करने वालों कि सुचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments