इंटर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज जीता गोल्ड मेडल
कॉलेज के 50 खिलाडियों ने खेल कोटे से की सरकारी नौकरी प्राप्त- सुरेंद्र शिंगला
BOL PANIPAT : मंगलवार 1 अप्रैल 2025, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र के तत्वावधान में दयाल कॉलेज, करनाल में आयोजित इंटर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला, कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता खिलाडियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही डॉ. गुप्ता ने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ. राजेश टूर्ण, राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल व प्राध्यापिका रजनी को इस शानदार जीत की बधाई दी।
कॉलेज की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला ने कहा आर्य कॉलेज के विद्यार्थी आज हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षों में आर्य कॉलेज के लगभग 50 खिलाडी खेल कोटे से सरकारी नौकरी प्राप्त कर अलग-अलग विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इस शानदार अवसर पर पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि करनाल के दयाल सिंह कॉलेज में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 24 मार्च से 31 मार्च तक इंटर जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता के क्वालिफाई मैच में आर्य कॉलेज की टीम ने बहिरया कॉलेज, कैथल की टीम को 5 विकेट से हराकर लीग मैचों के लिए क्वालिफाई किया। वहीं दूसरे लीग मैच में डीएवी कॉलेज अंबाला (लाहौर) को 7 विकेट से मात दी। एसडी कॉलेज अंबाला के विरूद्ध मैच टाई रहा। अंत में फाइनल मैच में आर्य कॉलेज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खालसा कॉलेज यमुनानगर की टीम पहली बार फाइनल में एकतरफा मैच हराकर खिताब अपने नाम किया। साथ ही उन्होंने बताया कि मैन ऑफ दा सीरीज का खिताब भी आर्य कॉलेज के होनहार खिलाडी अर्श कबीर को मिला। अंत डॉ. गुप्ता ने कहा की हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है, जिन्होंने आर्य महाविद्यालय का नाम ना केवल राज्य स्तर पर अपितु राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भरी रोशन करने का काम किया है। इस अवसर डॉ. विजय सिंह, मुख्य लिपिक विनीत गर्ग समेत कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Comments