आर्य केंद्रीय सभा द्वारा आर्य समाज स्थापना दिवस एवं रामनवमी महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया
समाज में टूट रही मर्यादाओं के बीच राम के मर्यादा स्थापित करने वाले संदेश आज कही अधिक आवश्यकता : आचार्य जितेंद्र
BOL PANIPAT : आर्य केंद्रीय सभा द्वारा आर्य समाज स्थापना दिवस एवं रामनवमी महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया. प्रारंभ में आचार्य संजय शास्त्री व आर्य सुरेंद्र शर्मा ने ने वैदिक मंत्रों की आहुतियां दिलाकर वैदिक यज्ञ किया
श्री प्रदीप कुमार (सरपंच बिंझोल ) ने ध्वजारोहण कर के कार्यक्रम का आग़ाज़ किया ।
भूपेंद्र आर्य (मुजफ्फरनगर ) जी ने प्रभु भक्ति के बहुत मधुर भजन सुनाए तथा
भजनों के माध्यम से भूपेंद्र आर्य ने श्री राम गुणों का भजनों के माध्यम से वर्णन किया।
आचार्य जितेन्द्र जी (वैदिक प्रवक्ता दिल्ली )द्वारा वेद प्रवचन
में बताया कि आज समाज में मर्यादाएं टूट रही है इसलिए मर्यादापुरुषोतम श्री राम के मर्यादा स्थापित करने का संदेश आज पहले से कही अधिक प्रासंगिक है।
आचार्य जी ने स्वामी दयानंद जी का समाज के लिए योगदान पर प्रकाश डाला
कार्यकर्म की अध्यक्षता आर्य समाज बिंझौल के प्रधान आर्य वीरेंद्र ने की
मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य डावर व विशिष्ट अतिथि श्री जसबीर तंवर रहे सम्मानित अतिथि
डॉ सच्चिदानंद आर्य (वैदिक प्रचारिका) रही
अन्त में आर्य केंद्रीय सभा के प्रधान श्री आतम आर्य ने कार्यक्रम में आए हुए सभी महानुभावों का कार्यक्रम में आने और इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया
आर्य केन्द्रीय सभा की कार्यकर्ता प्रधान बेला भाटिया ने कहा कि सभी आर्य को नव संवत यज्ञ करके मनाना चाहिए।
इस कार्यक्रम में शारदा बरेजा आत्म बरेजा के आर छोकर शकुंतला कांता सनेजा नवीन गाबा संजीव माखीजा कमलेश लिखा कमलेश कथूरिया आर्य वीरेंद्र आर्य संदीप आर्य भूपिंदर आर्य सुरेश कक्कड बलजीता यादव दीपिका सिंगला त्यागी जी संजना कक्कड़ आदि उपस्थित रहे
Comments