श्री संत द्वारा हरि मन्दिर में नवनियुक्त प्रधान रमेश चुघ ने कार्यकारिणी की घोषणा की
BOL PANIPAT : श्री सेठी चौक स्थित श्री संत द्वारा हरि मन्दिर में त्रिवार्षिक चुनाव हुए जिसमें रमेश चुघ को लगातार पांचवीं बार सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। बैठक की शुरूआत हनुमान चालीसा के पावन पाठ से हुई तत्पश्चात उत्तम चंद आहुजा को चुनाव अधिकारी बनाया गया। पिछली कार्यकारिणी भंग की गई तत्पश्चात चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई। हरनाम चुघ एवं दर्शन लाल रामदेव ने रमेश चुघ के नाम का प्रस्ताव प्रधान पद के लिए किया जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर समर्थन किया इस प्रकार रमेश चुघ निर्विरोध लगातार पांचवीं बार मन्दिर के प्रधान पद के लिए चुन लिया गया। नवनियुक्त प्रधान रमेश चुघ ने इस अवसर पर अपनी कार्यकारिणी की भी घोषणा की। कार्यकारिणी में उपप्रधान हरनाम चुघ, अमरजीत सपड़ा, किशोर कुमार रामदेव, पवन चुघ, महासचिव उत्तम चंद आहुजा, सचिव कर्म सिंह रामदेव, हैड कैशियर दर्शन लाल रामदेव, सह कैशियर शाम लाल सपड़ा, लंगर सेवादार ईश्वर रामदेव, ओमी चुघ, सुरेश चुघ, किशन चुघ, हरनारायण जुनेजा, जितेन्द्र जुनेजा, अमर वधवा, हरीश खुराना, जगदीश चुघ, गुलशन नंदवानी, प्रचार मंत्री गोल्डी बांगा को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रधान रमेश चुघ ने बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार उनके पिता जी संत लाल चुघ ने इसी मंदिर में 14 साल सेवा की इस प्रकार वे भी बढ़चढ़कर सेवा करेंगे। मंदिर में पिछले 65 सालों से लगातार लंगर की सेवा चल रही है उसी प्रकार आगे भी चलती रहेगी।
Comments