नागरिकों की समस्याओं के समाधान से पूर्व अधिकारियों को गहराई व समझ से कार्य करने की आवश्यकता: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-पुलिस विभाग के अधिकारी जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें: पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह
-नागरिकों की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतरता जनता समाधान शिविर: एसडीएम ब्रह्म प्रकाश
-समाधान शिविर में वीरवार को विभिन्न विभागों से जुड़ी 34 समस्याएं हुई प्राप्त हुई, उपायुक्त ने दिये तत्काल समाधान के निर्देश
BOL PANIPAT, 26 मई । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा प्रदेश भर में नागरिकों की समस्याओं के समाधान को लेकर आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर सार्थक साबित हो रहे है। जिले में इन शिविरों का जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है। सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित किए गए जनता समाधान शिविर में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जनता समाधान शिविर आम नागरिक की आशाओं व अपेक्षाओं पर खरा उतर रहा है। जो समस्याएं समाधान शिविर में पहुंच रही है उनका समाधान निश्चित रूप से किया जा रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकारियों को समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर और गहराई व समझ से कार्य करके निदान करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि उनकी मेहनत व कर्तव्यनिष्ठïा से ही बदलाव की झलक दिखाई पड़ेगी। उपायुक्त डॉ. ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्य के प्रति और गम्भीरता से अपनी डयूटी निभाएं।
समाधान शिविर में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश ने कहा कि अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान को लेकर इस तरह से कार्य करना चाहिए की जिले के नागरिक उन्हें लंबे समय तक याद रखें। इसके लिए उन्हें और प्रयास करने होगे। उन्होंने कहा कि यह समाधान शिविर जनसमस्याओं के निदान को लेकर आयोजित किया जा रहा है। अब यह शिविर सप्ताह में मात्र दो दिन आयोजित हो रहा है। ऐसे में अधिकारियों को अपनी उपस्थिति का ध्यान रखना चाहिए।
समाधान शिविर में वीरवार को पैंशन, क्रिड विभाग, पुलिस विभाग से सम्बंधित 34 समस्याएं विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई प्राप्त हुई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को समस्याओं के कम से कम समय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।सामाजिक कार्यकर्ता रंजिता कौशक ने कुछ जरूरतमंदों की समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखी। उन्होंने ताजपुर, बलाना व माण्डी के लोगों की बुढ़ापा पैंशन व पीएचसी मांडी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की उपायुक्त से प्रार्थना की। उपायुक्त ने सम्बंधित विभागों को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
यशपाल ने ऑफीसर कॉलोनी में पानी के अवैध कनेक्शन का फायदा लेकर पानी चोरी करने के संदर्भ में प्रशासन से संज्ञान लेने का अनुरोध किया। ग्रीन पार्क वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से डॉक्टर नरेंद्र ने बिजली की लाइट लगवाने व योग हाल के लिए उपरोक्त स्थान पर हुए अवैध कब्जा हटवाने का अनुरोध किया। प्रार्थी वासी रूमा देवी वासी जलालपुर ने दिव्यांग पैंशन बनवाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। प्रार्थी जोगिंदर वासी डाहर ने विकलांगता पैंशन बनवाने के लिए उपायुक्त से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि वह सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी कर चुकी है लेकिन अभी तक उसे विकलांगता पैंशन का लाभ नही मिल पाया है।
उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यू को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। एक अन्य मामले में कविता वासी परढआना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने जांच के आदेश दिए। इस मौके पर निगम अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, संयुक्त आयुक्त सीटीएम डॉक्टर संजय, सीईओ डॉ. किरण, नगराधीश टिनू पोशवाल, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स, एलडीएम राजकुमार, डीटीपी संजय आंतिल, डीएचओ शार्दुल शंकर, ईएसआई डॉ. निखिल आदि मौजूद रहे।
Comments