भाजपा ज़िला अध्यक्ष ने गरीब बच्चों संग स्कूल में मनाई होली
BOL PANIPAT : 12 मार्च, होली प्रेम का पर्व है ये पर्व सब मनमुटाव भुलकर एक होने का है ये शब्द ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने इनरव्हील साउथ क्लब द्वारा संचालित रिसालू रोड स्तिथ गरीब बच्चों के स्कूल में कही। डॉ अर्चना ने कहा की हमारे पर्व हमे सैदेव विश्व कल्याण का सन्देश देते साथ ही अच्छा जीवन कैसे जियें इसकी रहा दिखाते है
होली हमे अपने सभी अवगुण व दुर्भावनाएं छोड़ने का संदेश देती है वंही रंगों वाली होली आपसी मतभेद भुला कर आपसी भाईचारा मजबूत करने का रास्ता दिखाती है।
डॉ अर्चना ने बच्चों को मिठाई, रंग, गुलाल व पिचकारियां भेंट की । डॉ अर्चना बच्चों संग खूब थिरकी। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मन मोह लिया।
डॉ अर्चना ने इस अवसर पर बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने कहाकी सबको सुबह उठकर दांत जरूर साफ करने चाहिए ब्रश करें, शौच के बाद साबुन से हाथ धोए। नाखून काट कर रखे।
बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर चेक किया गया था जिन बच्चों में हीमोग्लोबिन का स्तर कम था उनको डॉ अर्चना ने फ्री आयरन की गोली व कीड़ो की दवाई दी । बच्चो को को बताया कि खून की कमी पूरी करने के लिये हरी सब्जियों,गुड़ व चने को भोजन में शामिल करें। स्कूल संचालिका दीपका मेहन्द्रू ने बताया बच्चो को नाश्ता व मध्यान का पौष्टिक भोजन,किताबे कापियां सब बिल्कुल मुफ्त दिया जाता है सभी बच्चे झुग्गी झोंपड़ियों व बहुत गरीब तबके से है। स्कूल में पहुंचने पर स्कूल स्टाफ दुवारा ज़िला स्वागत किया गया । इस पर जिला मंत्री भाजपा अनिता चावला व जिला मीडिया प्राभारी ईश कुमार राणा साथ रहे।
Comments