भाजपा प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता ने कार्यकर्ताओं के साथ मिल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जन्मदिन उत्साह तथा उल्लासपूर्ण मनाया।
BOL PANIPAT : 22 अक्टूबर,भाजपा की प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता ने अपने हुड्डा स्थित कार्यालय पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जन्मदिन उत्साह तथा उल्लास पूर्ण रूप से मनाया।कार्यकर्ताओं में डॉ अर्चना गुप्ता को मुंह मीठा खिलाकर अमित शाह के जन्मदिन की बधाई दी।
अपने बधाई संदेश में डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि अमित शाह के कुशल नेतृत्व में ही भाजपा ने पहली बार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।
डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि हम कामना करते है कि ईश्वर अमित शाह को दीर्घ आयु तथा उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे ताकि लंबे समय तक वो मां भारती की सेवा का सके ।
डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि तीन तलाक जैसी कुरीति खत्म करने में अहम भूमिका अदा की।
डा अर्चना गुप्ता ने कहा धारा 370 खत्म करने ,कश्मीर में शांति स्थापित करने तथा जम्मू कश्मीर में शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के उम्दा भूमिका अदा की।
उन्होंने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में सुरक्षा बल आधुनिक तथा सशक्त हुए है।उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर काबू पाया । डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि उत्तर पूर्व के राज्य में शांति बहाली अमित शाह के कुशल नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से ईश कुमार राणा, रवींद्र तुषामढ, ऋषिपाल रावल, सुभाष क़बीरपंथी, अक्षय गहलोत ,राजीव जनझोत्रा,नरेंद्र झंझलानिया,अंकित शीर्षवाल ,नवीन जनझित्रा आदि शामिल रहे
Comments