Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


निगम चुनाव में किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा बोगस मतदान–राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 8, 2025 Tags: , , , ,

-मतदान प्रतिशत में करके बढ़ोतरी, चुनावी पर्व को बनाए सफल–जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया

-राज्य चुनाव आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

-4 लाख 11038 मतदाता , 365 पोलिंग बूथ, 40 बूथ सेंसिटिव 14 हाइपर,119 लोकेशन पर होगा कल निगम चुनाव

-पुरानी सनौली मार्ग वाली मंडी कल रहेगी बंद

BOL PANIPAT , 8 मार्च। राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शनिवार को निगम के चुनाव की तैयारी का जायजा लिया व अधिकारियों के साथ निगम पार्षद व मेयर के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि किसी भी तरह से बोगस मतदान नहीं होना चाहिए। उन्होंने ईवीएम व चुनावी की तैयारी को लेकर भी बातचीत की ।
उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र पर प्रत्याशी का अर्जेंट हो यह सुनिश्चित करें। विकर सेक्शन के बूथ पर और चौकसी बरते। कही भी भीड़ भाड़ की स्थिति ना हो इस पर ध्यान दें।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विरेंदर कुमार दहिया व पुलिस अधिकारी लोकेंद्र सिंह से चुनाव को लेकर उनकी रणनीति भी जानी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने राज्य चुनाव आयुक्त को आश्वासन दिया कि चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से कटिबंध है । हर प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 वार्डों के पार्षदों व मेयर के लिए चुनाव होना है। 365 पोलिंग बूथ बनाए गए है। जो आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। हर बूथ पर बिजली ,पानी व शौचालय की विशेष व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निगम के चुनाव के लिए 40 बूथ सेंसिटिव है व 14 हाइपर सेंसेटिव है। हर बूथ पर कानून व्यवस्था की मजबूती को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।
सेंसिटिव व हाइपर सेंसिटिव बूट पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। 465 पोलिंग पार्टियों को चुनावी कीट देकर रवानगी कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निगम व पार्षद के चुनाव मे 4 लाख 11038 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 92164 महिला मतदाता व 2 लाख 18861 पुरुष मतदाता व 13 ट्रांसजेंडर मतदाता भी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 26 वार्डों में होने वाले चुनाव के लिए 365 बूथ बनाए गए हैं । 119 लोकेशन हैं।
14 बूथ पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र व 12 बूथ पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
सभी बूथों पर हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई गई है। शुद्ध जल, शौचालय व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निगम के चुनाव को लेकर सभी मतदाताओं से अपील की कि वो सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाते हुए मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग करें व मतदान का प्रतिशत बढ़ाए और
अच्छे प्रत्याशी को चुने। कहीं भी मजमा ने लगाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव वाले दिन सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। पुरानी सनौली मार्ग वाली मंडी बंद रहेगी।यह रविवार की बजाय सोमवार को लगेगी ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि
निर्धारित समय अनुसार मतदान प्रारंभ होगा।
पूरा प्रशासन निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने को लेकर कटिबंध है। उन्होंने निगम क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में भागीदारी करें।
इस मौके पर जनरल ऑब्जर्वर मनीता मलिक, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह,एडीसी डॉ पंकज, निगम ज्वाइंट कमिश्नर विवेक चौधरी, एसएसपी सुनील,एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Comments