Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


बाल विवाह, बाल यौन शोषण व बाल मजदूरी तीनों ही एक गंभीर समस्या-संजय कुमार

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at March 5, 2025 Tags: , , , , ,

समालखा के स्कूलों एवं गांवों में चलाया जागरूकता अभियान

BOL PANIPAT : एम डी डी आफ इंडिया, बाल विवाह निषेध अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पटेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पट्टीकल्याणा एवं विकल्प पब्लिक स्कूल रॉक्सेडा तथा आंगनवाड़ी केंद्र में बाल यौन दुर्व्यवहार, बाल विवाह मुक्त एवं बाल मजदूरी मुक्त जिला बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। विकल्प पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल सुभाष चन्द ने कहा कि बाल विवाह के कारण लड़कियों की शिक्षा वहीं की वहीं रुक जाती है जिससे उनका शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक तथा आर्थिक विकास नहीं हो पाता। ऐसे में बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के अभियान को चलाकर हम लड़कियों के जीवन को सुरक्षित बना सकते हैं।
पटेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रिंसिपल रेणु छौक्कर ने कहा कि बाल विवाह कानून एवं बाल मजदूरी कानून के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराकर ही बाल विवाह पर रोक लग सकती है।
जिला समन्वयक एम डी डी आफ इंडिया से संजय कुमार ने कहा कि बाल विवाह, यौन दुर्व्यवहार एवं बाल मजदूरी तीनों ही एक गंभीर समस्या है तथा इन सभी बाल अपराधों को खत्म करने के लिए एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था लगातार अनेक हितधारकों के साथ मिलकर कार्य कर रही है तथा उन हितधारकों के सहयोग के चलते ही हम निरंतर आगे बढते जा रहे हैं। सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता दीपिका द्वारा सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को बाल विवाह को मिटाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर एम डी डी आफ इंडिया से जिला समन्वयक संजय कुमार, सामुदायिक कार्यकर्ता दीपिका, मैनेजर विशाल छौक्कर, अध्यापक उमेद, राहुल, प्रोमिला, कमलेश, सतपाल, अरुण, पिंकी, कुलदीप, पूर्णिमा, सिमरन के अलावा समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Comments